e-Shram Registration: ई-श्रम पर फ्री में करें रजिस्ट्रेशन, जानिए विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLEs) के लिए क्या हैं जरूरी गाइडलाइंस
e-Shram Registration: गाइडलाइंस के मुताबिक एक मोबाइल नंबर से सिर्फ 3 रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद PMSBY के तहत श्रमिकों को 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. (फोटो: twitter.com/CSCegov)
रजिस्ट्रेशन के बाद PMSBY के तहत श्रमिकों को 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. (फोटो: twitter.com/CSCegov)
e-Shram Registration: कॉमन सर्विस सेंटर्स केंद्र सरकार के अंतर्गत मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करते हैं. इसने ई-श्रम रजिस्ट्रेशन को लेकर CSC के विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLEs) के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी किए हैं.
गाइडलाइंस में शामिल जरूरी बातें
1. लाभार्थी का मोबाइल नंबर सिर्फ रजिस्ट्रेशन के समय ही दर्ज करें. एक मोबाइल नंबर से सिर्फ 3 रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं.
2. लाभार्थी के नॉमिनी का डिटेल्स दर्ज करें.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
3. सभी हितग्राही (beneficiaries) का बैंक अकाउंट और IFSC दर्ज करें.
इन कागजात को रखें तैयार
CSCeGov कॉमन सर्विस सेंटर्स ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से हाल ही में इस बारे में ट्वीट भी किया है. ध्यान रहे कि असंगठित क्षेत्र के कोई भी श्रमिक जिनकी उम्र 16-59 साल है वो ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए कागजात के तौर पर आधार नंबर, मोबाइल नंबर और आधार से लिंक बैंक खाते की जरूरत होगी. अगर किसी श्रमिक के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है तो वो अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
असंगठित श्रमिकों के लिए बड़ी पहल
केंद्र सरकार ने सेंट्रलाइज्ड डाटाबेस के साथ असंगठित श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल डेवलेप किया है, जो आधार से जुड़ा (seeded) रहेगा. रजिस्ट्रेशन के बाद PMSBY के तहत श्रमिकों को 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. e-Shram द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भविष्य में असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों को सारे सामाजिक सुरक्षा लाभ इसी पोर्टल के जरिए मिलेगा. वहीं इमरजेंसी और देश में महामारी जैसे हालात पैदा होने पर इस डाटाबेस का इस्तेमाल योग्य (eligible) श्रमिकों की जरूरी मदद के लिए किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
07:29 PM IST