पैसे को डबल, ट्रिपल, चौगुना करने वाले 3 जबरदस्त फॉर्मूले, जब मन चाहे अपनाकर देखो, बढ़ जाएगी कमाई, देखें कैलकुलेशन
Investment formula: सैलरी से कमाई-बचत-खर्च का चक्र चलाना चाहिए. ऐसा करने से छोटी रकम से की गई सेविंग्स (Savings) भी बड़ी ख्वाहिशों का खर्च उठा लेंगी. बचत का ये सिलसिला आपके लिए बड़ी वेल्थ (Wealth) तैयार कर सकता है.
हर किसी के मन में यही सवाल आता है कि उसका पैसा डबल कब होगा.
हर किसी के मन में यही सवाल आता है कि उसका पैसा डबल कब होगा.
Investment formula: हर महीने सैलरी आती है लेकिन खर्च हो जाती है. खर्च के चक्र ने फाइनेंशियल हालात बिगड़ जाते हैं? लेकिन, कमाई और खर्च के बीच में जोड़ दीजिए ‘बचत’. मतलब ये सैलरी से कमाई-बचत-खर्च का चक्र चलाना चाहिए. ऐसा करने से छोटी रकम से की गई सेविंग्स (Savings) भी बड़ी ख्वाहिशों का खर्च उठा लेंगी. बचत का ये सिलसिला आपके लिए बड़ी वेल्थ (Wealth) तैयार कर सकता है. कैसे? आइए जानते हैं बचत और निवेश के वो 3 फॉर्मूले, जो पैसे को डबल करते हैं.
कब डबल होगा आपका पैसा?
रूल ऑफ 72 (Rule of 72) इन्वेस्टमेंट- हर किसी के मन में यही सवाल आता है कि उसका पैसा डबल कब होगा. ऐसे में यही नियम है जो बताएगा कि आपकी कितनी कमाई होगी. मान लीजिए आपके पास सिर्फ 20,000 रुपए हैं. इस पैसे को इन्वेस्ट करें और जो रिटर्न से कमाई हो उसे खर्च करें. लेकिन रकम डबल (How to double money) कब होगी? इसके लिए है रूल ऑफ 72. निवेश की स्कीम जितना भी ब्याज दे उसे 72 से करें डिवाइड और जवाब होगा आपके सामने.
कैसे आपका पैसा होगा डबल?
उदाहरण के तौर पर 72 को 8 से किया डिवाइड तो जवाब आया 9 साल. मतलब अगर आपके निवेश पर 8 फीसदी का ब्याज मिलता है तो 9 साल में आपकी रकम दोगुनी हो जाएगी. नीचे दिए टेबल को देखकर पभी आप समझ सकते हैं कि कैसे ब्याज देखकर आप ये तय कर सकेंगे कि कितने साल में पैसा दोगुना होगा.
ब्याज दर | रूल ऑफ 72 | कितने साल में पैसा होगा डबल |
1 | 72/1 | 72 |
2 | 72/2 | 36 |
3 | 72/3 | 24 |
4 | 72/4 | 18 |
5 | 72/5 | 14.4 |
6 | 72/6 | 12 |
7 | 72/7 | 10.2 |
8 | 72/8 | 9 |
9 | 72/9 | 8 |
10 | 72/10 | 7.2 |
11 | 72/11 | 6.5 |
12 | 72/12 | 6 |
तीन गुना कैसे बढ़ेगा पैसा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैसे को तिगुना करना हो तो आपकी मदद करेगा रूल ऑफ 114. फॉर्मूला रूल ऑफ 72 का ही है लेकिन नंबर बदल जाएंगे और आप ब्याज के आधार पर कैलकुलेट कर पाएंगे कि पैसे कब ट्रिपल होगें. मान लीजिए आप 8 फीसदी की दर से इन्वेस्ट कर रहें हैं, तो ऐसे में 114 को 8 से करें डिवाइड तो जवाब आएगा 14.2, मतलब 14 साल दो महीने में आपके पैसे तिगुने हो जाएंगे.
चार गुना पैसा होने में कितना टाइम लगेगा?
एक कदम और आगे बढ़ाएं- रूल ऑफ 144. इससे पता चलेगा कि आपका पैसा चार गुना कितने साल में हो जाएगा. अगर आप 12 फीसदी के ब्याज पर 10,000 रुपए का निवेश करते हैं तो इसे 40,000 रुपए बनने में 12 साल लगेंगे. इसमें भी आपको 144 को ब्याज दर से भाग करना होगा और आपको पता चल जाएगा कि कितने साल में आपके पैसे चार गुना रिटर्न देंगे.
नोट: ध्यान रहे किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेना न भूलें.
03:56 PM IST