Direct Tax Collection में भारी उछाल, 30% बढ़कर 8.36 लाख करोड़ के पार पहुंचा- सालाना आधार पर बढ़ी वृद्धि
Direct Tax Collection: देश का Net Direct Tax Collection 7,00,669 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. (Net Direct Collection Tax) यह बीते साल के फाइनेंशियल ईयर की तुलना में 23% ज्यादा है.
Direct Tax Collection: इनकम टैक्स ऑफ इंडिया (Income Tax India) ने रविवार को बताया कि इस फाइनेंशियल ईयर (Financial year) की शुरुआत से अब तक देश में कुछ डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) बढ़कर 8,36,225 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल की तुलना में 30% ज्यादा है. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में समान अवधि में 6,42,287 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शव हुआ था.
देश के कुल मिलाकर एकत्रित हुए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) की हिस्सेदारी 4,36,020 करोड़ और पर्सनल इनकम टैक्स (Personal Income Tax) की हिस्सेदारी 3,98,440 करोड़ रुपए है.
✳️Gross Direct Tax collections for FY 22-23 as on 17.09.22 at Rs. 8.36 lakh crore grow at 30% over collections of corresponding period in preceding yr
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) September 18, 2022
✳️Net DT collections at Rs. 7.01 lakh crore grow at 23%
✳️Cumulative Advance Tax collections at Rs. 2.95 lakh crore grow at 17% pic.twitter.com/iYRr33Mhd9
नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन
Income Tax India के मुताबिक, देश का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax Collection) 7,00,669 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. (Net Direct Collection Tax) यह बीते साल के फाइनेंशियल ईयर की तुलना में 23% ज्यादा है. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान समान अवधि में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5,68,147 करोड़ रुपए था. नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 3,68,484 करोड़ रुपए कॉर्पोरेट टैक्स से आए हैं, जबकि बाकी के 3,30,490 करोड़ रुपये पर्सनल इनकम टैक्स के जरिए आए हैं.
एडवांस टैक्स में हुआ 17% ग्रोथ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अप्रैल-सितंबर के दौरान, 17 सितंबर तक कुल एडवांस टैक्स कलेक्शन 1 साल पहले की समान अवधि की तुलना में 17% बढ़कर 2,95,308 करोड़ रुपए हो गया है.बता दें देश में लगातार बढ़ते डायरेक्ट टैक्स कनेक्शन से क्लीयर होता है कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से कोरोना महामारी से उबर रही है. साथ ही टैक्स सिस्टम को और आसान बनाने की वजह से देश में टैक्स कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है.
05:50 PM IST