DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट- गिर गया इंडेक्स का नंबर, जानें अब कितना बढ़ेगा भत्ता?
7th pay commission da hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अक्टूबर की शुरुआत अच्छी खबर के साथ नहीं हुई है. लेकिन, फिर भी उनके खाते में गुड न्यूज ही आई है. दरअसल, महंगाई और भत्ते की गणना वाले इंडेक्स का नंबर गिर गया है.
अगस्त महीने में AICPI इंडेक्स के नंबर में पिछले महीने की तुलना गिरावट दर्ज की गई है.
अगस्त महीने में AICPI इंडेक्स के नंबर में पिछले महीने की तुलना गिरावट दर्ज की गई है.
7th pay commission da hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अक्टूबर का महीना अच्छा रहने वाला है. उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को केंद्रीय कैबिनेट मंजूरी दे सकती है. इसकी कोई औपचारिक तारीख तय नहीं है. लेकिन, कयास लगाए जा रहे हैं कि दशहरे से पहले मोदी सरकार इस पर अपनी मुहर लगा सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साल की दूसरी छमाही का महंगाई भत्ता लागू होना है. इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा. DA में 4 फीसदी का इजाफा होने की संभावना है. लेकिन, इस बीच महंगाई भत्ते की गणना वाले AICPI इंडेक्स के नंबर्स आना शुरू हो चुके हैं. ताजा आंकड़ा अगस्त महीने के लिए आया है, जिससे जनवरी 2024 से मिलने वाले महंगाई भत्ते का काउंट होगा.
AICPI इंडेक्स में अगस्त में आई गिरावट
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अक्टूबर की शुरुआत अच्छी खबर के साथ नहीं हुई है. लेकिन, फिर भी उनके खाते में गुड न्यूज ही आई है. दरअसल, महंगाई और भत्ते की गणना वाले इंडेक्स का नंबर गिर गया है. अगस्त महीने में AICPI इंडेक्स के नंबर में पिछले महीने की तुलना गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इससे महंगाई भत्ते पर कोई असर नहीं पड़ा है. साल 2024 के लिए महंगाई भत्ते की गणना के इंडेक्स नंबर्स आना शुरू हो चुके हैं. जुलाई में इंडेक्स काफी तेजी से बढ़ा था. लेकिन, अगस्त में इसमें गिरावट दर्ज की गई है. जुलाई के आंकड़े के मुताबिक, महंगाई भत्ता 47 फीसदी को क्रॉस कर चुका था.
अगस्त में कितना बढ़ा महंगाई भत्ता?
अगस्त महीने के AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स जारी कर दिए गए हैं. इसमें 0.5 प्वाइंट की गिरावट आई है. जुलाई में इंडेक्स 139.7 अंक पर था. लेकिन, अगस्त में ये गिरकर 139.2 पर आ गया है. हालांकि, इसका असर महंगाई भत्ते के स्कोर पर नहीं पड़ा. महंगाई भत्ता जुलाई में 47.14 फीसदी था, जो अगस्त में बढ़कर 47.97 फीसदी पहुंच गया है. कुल मिलाकर अगर इस आंकड़े को देखें तो इसे 48 फीसदी महंगाई भत्ता माना जाएगा. अभी सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर के नंबर्स आना बाकी हैं. इसके बाद ही डिसाइड होगा कि साल 2024 के जनवरी से केंद्रीय कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा?
AICPI-IW इंडेक्स
महीना | महंगाई इंडेक्स (AICPI-IW) | महंगाई भत्ता स्कोर (DA Hike) |
जुलाई 2023 | 139.7 | 47.14 |
अगस्त 2023 | 139.2 | 47.97 |
सितंबर 2023 | ||
अक्टूबर 2023 | ||
नवंबर 2023 | ||
दिसंबर 2023 |
50 फीसदी पहुंचेगा महंगाई भत्ता?
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई से दिसंबर के बीच महंगाई इंडेक्स के नंबर्स तय करेंगे कि आने वाले साल में DA में कितना इजाफा होगा. फिलहाल, जुलाई और अगस्त 2023 का AICPI इंडेक्स का नंबर जारी हुआ है. लेबर ब्यूरो AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी करता है. जुलाई में 3.3 अंक का उछाल आया था. लेकिन, अगस्त में ये 0.5 अंक फिसला है. जुलाई का नंबर आने से महंगाई भत्ते का महंगाई भत्ते का स्कोर 47.14 फीसदी था, जो अगस्त में बढ़कर 47.97 फीसदी पहुंच गया है. इंडेक्स और महंगाई भत्ते का फाइनल नंबर दिसंबर 2023 के आंकड़ों के बाद कैलकुलेट होगा. अनुमान के मुताबिक, जनवरी 2024 तक महंगाई भत्ता 50 फीसदी क्रॉस कर जाएगा.
50 फीसदी DA होने पर क्या होगा?
7th pay commission के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जैसे ही 50 फीसदी पहुंचेगा, इसे शून्य कर दिया जाएगा. मतलब महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन 0 से शुरू होगी और 50 फीसदी DA का पैसा कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. साल 2016 में सरकार ने 7वां वेतन आयोग लागू करते हुए महंगाई भत्ते की गणना को बदला था. ऐसे में हर बार महंगाई भत्ता 50 फीसदी होने पर इसे रिवाइज किया जाएगा.
कितना आएगा सैलरी में उछाल?
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ता को जोड़ने का मतलब है कि उनकी सैलरी में बड़ा उछाल आएगा. अगर किसी कर्मचारी की सैलरी लेवल-1 पर 18000 रुपए है तो इसमें 50 फीसदी महंगाई भत्ता यानि 9000 रुपए जोड़ दिया जाएगा. बेसिक सैलरी में 9000 रुपए जोड़ने का बाद ऐसे कर्मचारी की सैलरी 27000 रुपए पहुंच जाएगी. हालांकि, इसका अंतिम निर्णय सरकार की तरफ से ही होगा और ये कब रिवाइज होगा ये कहना भी अभी जल्दबाजी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:05 PM IST