केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तगड़ा इजाफा! 2.50% और बढ़ा, अबकी बार कितना होगा इजाफा?
AICPI इंडेक्स का सितंबर महीने का नंबर जारी किया गया है. महंगाई भत्ते में हुए इजाफे को फिलहाल काउंट नहीं किया जाएगा. लेकिन, अब तक इसमें 2.50 फीसदी का उछाल आ चुका है. नए महंगाई भत्ते (dearness allowance) के लिए जनवरी 2024 का इंतजार करना होगा.
7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है.
7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है.
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तगड़ा अपडेट आ गया है. उनके महंगाई भत्ते में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. लेबर ब्यूरो ने इंडस्ट्रियल महंगाई के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं. इंडेक्स के नंबर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. लेकिन, महंगाई भत्ते (DA hike) में उछाल आया है. ये लगातार दूसरा महीना है, जब इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये गिरावट भी अच्छी खबर लेकर आई है. बता दें, AICPI इंडेक्स का सितंबर महीने का नंबर जारी किया गया है. महंगाई भत्ते में हुए इजाफे को फिलहाल काउंट नहीं किया जाएगा. लेकिन, अब तक इसमें 2.50 फीसदी का उछाल आ चुका है. नए महंगाई भत्ते (dearness allowance) के लिए जनवरी 2024 का इंतजार करना होगा. फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है.
क्या है AICPI Index का नंबर?
लेबर ब्यूरो ने AICPI इंडेक्स का सितंबर महीने का नंबर जारी किया है. इसमें 1.7 अंक की गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त में इंडेक्स 139.2 अंक पर था. जो सितंबर में गिरकर 137.5 अंक पर पहुंच गया है. लेकिन, इस गिरावट के बाद भी महंगाई भत्ते का स्कोर बढ़कर 48.54 फीसदी पहुंच गया है. इससे पहले ये 47.98 फीसदी पर था. हालांकि, इसका फाइनल नंबर दिसंबर 2023 तक आए आंकड़ों के बाद कैलकुलेट होगा. महंगाई इंडेक्स की बढ़ती रफ्तार से साफ है कि महंगाई भत्ते जनवरी 2024 तक 50 फीसदी का मार्क क्रॉस कर जाएगा.
महंगाई भत्ते में जोरदार उछाल
7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी के इजाफे में ऐलान किया है. मौजूदा दर 46 फीसदी है. अगला रिविजन जनवरी 2024 के लिए होगा, जिसका ऐलान भी तभी होगा. लेकिन, उसके नंबर्स आना शुरू हो गए हैं. पहले महीने जुलाई 2023 के नंबर्स के मुताबिक, महंगाई भत्ता 48.54 फीसदी पहुंच गया है.
50 फीसदी DA होने पर क्या होगा?
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
ऐसी खबरें हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जैसे ही 50 फीसदी का मार्क क्रॉस करेगा, महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया जाएगा. इसका मतलब ये है कि महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन 0 से शुरू होगी और 50 फीसदी के हिसाब से जिसका जितना पैसा बनेगा उसे बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा. सरकार ने साल 2016 में 7वां वेतन आयोग लागू करते हुए इसे शून्य कर दिया गया था. इसके बाद अब 50 फीसदी फिर से इसे रिवाइज करके शून्य कर दिया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो 50 फीसदी DA को बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा.
10:45 PM IST