DA Hike Calculation: केंद्रीय कर्मचारी हैं तो 10,000 रुपए तक बढ़ेगा डीए! बेसिक सैलरी पर कितना फायदा? यहां समझें पूरा गणित
DA Hike Calculation: सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों और पेंशनधारकों को अच्छी खबर मिलने वाली है. केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) को मंजूरी देकर उन्हें त्योहारी गिफ्ट दे सकती है.
केंद्र सरकार हर साल दो बार (1 जनवरी और 1 जुलाई) को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को रिवाइज करती है.
केंद्र सरकार हर साल दो बार (1 जनवरी और 1 जुलाई) को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को रिवाइज करती है.
DA Hike calculation: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही गुड न्यूज मिलने वाली है. दशहरे से ठीक पहले सरकार उन्हें तोहफा देने जा रही है. महंगाई भत्ते में इजाफा होना तय है. इंतजार थोड़ा लंबा हुआ लेकिन अब सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों और पेंशनधारकों को अच्छी खबर मिलने वाली है. केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) को मंजूरी देकर उन्हें बड़ा गिफ्ट दे सकती है. महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike) 4 फीसदी होना तय है.
DA में 4% का इजाफा होगा
केंद्र सरकार हर साल दो बार (1 जनवरी और 1 जुलाई) को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को रिवाइज करती है. इसका ऐलान आमतौर पर मार्च और सितंबर के महीने में किया जाता है. लेकिन, इस बार थोड़ा लंबा इंतजार हुआ. हालांकि, अक्टूबर में त्योहारों से ठीक पहले ये तोहफा मिल जाएगा. मौजूदा वक्त में केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी DA मिल रहा है. 1 जुलाई, 2023 से सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 4 फीसदी अतिरिक्त DA मिलने का अनुमान है. हाल में आए मुद्रास्फीति के नए आंकड़ों से साफ है कि DA में 4% का इजाफा होगा. AICPI सूचकांक के आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने के बाद ये 46 फीसदी पहुंच जाएगा.
1 जुलाई से DA, तीन महीने का एरियर मिलेगा
केंद्र सरकार अक्टूबर में ही बढ़े हुए DA का ऐलान करेगी. इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा. मतलब जुलाई से अक्टूबर तक का एरियर (DA Arrears) का फायदा कर्मचारी और पेंशनर्स को होगा. सरकार के इस फैसले से करीब 48 लाख कर्मचारी और अधिकारियों को फायदा होगा. वहीं, 69 लाख पेंशनर्स को डियरनेस रिलीफ (DR) का फायदा मिलेगा.
बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एक्सपर्ट्स की मानें तो महंगाई सूचकांक के आंकड़ों से साफ है कि DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. मतलब 4 फीसदी बढ़ने के बाद DA 46% हो जाएगा. 7th Pay Commission के आधार पर बेसिक सैलरी पर DA का कैलकुलेशन होता है. मान लीजिए आपकी न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है तो इस पर DA में 720 रुपए की बढ़ोतरी होगी.
कितनी बेसिक पर कितना बढ़ेगा DA?
25,000 बेसिक सैलरी वालों को हर महीने DA में 1000 रुपए का फायदा होगा. 50,000 बेसिक सैलरी वालों के DA में 2,000 रुपए का इजाफा होगा. जिनकी बेसिक सैलरी 1,00,000 रुपए है उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होने के बाद कुल वेतन में 4,000 रुपए ज्यादा आएंगे. कैबिनेट सचिव के स्तर पर बेसिक सैलरी 2.5 लाख रुपए होती है. ऐसे में उनके डीए में कुल 10,000 रुपए का इजाफा होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:05 AM IST