इन्वेस्टमेंट के मामले में समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, 25 में शुरू करेंगे निवेश तो 40 की उम्र में होंगे करोड़पति
करोड़पति बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, बस इसके लिए आपको निवेश की सटीक स्ट्रैटेजी को अपनाना होगा. जानिए एक खास फॉर्मूले के बारे में जो आपको 40 की उम्र तक करोड़पति बना सकता है.
हर कोई लाइफ में फाइनेंशियल समस्याओं को दूर करके एक अच्छा जीवन बिताना चाहता है. इसके लिए आपके पास अच्छा-खासा फंड होना जरूरी है और फंड इकट्ठा करने का तरीका है इन्वेस्टमेंट. आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतनी जल्दी अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है उस स्कीम का चुनाव करना, जहां से आपको बंपर रिटर्न भी मिल सके. यहां जानिए एक ऐसी ही स्कीम और खास फॉर्मूले के बारे में जो आपको 40 की उम्र तक करोड़पति बना सकता है. जानिए इसके बारे में.
ये फॉर्मूला बना सकता है करोड़पति
करोड़पति बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, बस इसके लिए आपको निवेश की सटीक स्ट्रैटेजी को अपनाना होगा. ऐसे में 12-15-20 का फॉर्मूला आपके लिए काफी मददगार हो सकता है. इसमें 12 का मतलब 12% रिटर्न से है, 15 यानी 15 सालों तक निवेश करना होगा और 20 यानी 20,000 रुपए महीने निवेश करना होगा. इस फॉर्मूले के साथ अगर आप 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं, तो 40 साल की उम्र तक खुद को करोड़पति बना सकते हैं.
कहां करें निवेश
अब सवाल उठता है कि किस जगह पर निवेश किया जाए, जहां से आपको 12 फीसदी का रिटर्न मिले. इसका जवाब है SIP. एसआईपी के जरिए आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं. म्यूचुअल फंड्स मार्केट से लिंक्ड है, इसलिए इसका रिटर्न निश्चित नहीं होता, लेकिन फाइनेंशियल एक्सपर्ट इसका लॉन्ग टर्म में औसत रिटर्न 12 फीसदी मानते हैं. कई बार ये इससे ज्यादा भी हो सकता है.
ऐसे बनेंगे करोड़पति
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अगर आप हर महीने 20,000 रुपए एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स में जमा करते हैं, तो आप 15 सालों में कुल 36,00,000 रुपए का निवेश करेंगे. SIP Calculator के मुताबिक देखें तो 12 फीसदी की दर से आपको इस पर 64,91,520 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 15 साल बाद आप कुल 1,00,91,520 रुपए के मालिक बन जाएंगे.
निवेश के लिए 20,000 रुपए कैसे निकलेंगे
एक और बात दिमाग में आती है कि आखिर निवेश के लिए 20,000 रुपए कैसे निकलेंगे? तो आपको बता दें कि अगर आपकी सैलरी 65 से 70 हजार के बीच है तो आप बहुत आसानी से 20,000 रुपए महीने निकाल सकते हैं. फाइनेंशियल रूल कहता है कि हर व्यक्ति को अपनी कमाई का कम से कम 30 फीसदी निवेश करना चाहिए. अगर आप 65,000 रुपए महीने कमाते हैं तो इसका 30 फीसदी हुआ 19,500 रुपए यानी करीब 20,000 रुपए. ऐसे में आप आसानी से इतना अमाउंट निवेश के लिए निकाल सकते हैं.
12:19 PM IST