Amazon से Flipkart तक.. हर ओर चल रही SALE, Credit Card से करें शॉपिंग या Buy Now Pay Later ले लें?
इन दिनों फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon Prime Day sale) सहित कई ई-कॉमर्स साइट्स पर SALE चल रही है. ऐसे में कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को कई तरह के शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं.
इन दिनों फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon Prime Day sale) सहित कई ई-कॉमर्स साइट्स पर SALE चल रही है. ऐसे में कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को कई तरह के शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं. यह ऑफर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर भी मिल रहे हैं. कोई डिस्काउंट दे रहा है, कोई कैशबैक तो कोई बाई नाऊ पे लेटर (Buy Now Pay Later) यानी अभी सामान खरीदकर बाद में भुगतान करने की सुविधा दे रहा है. ऐसे में बहुत सारे लोग ये भी सोच रहे होंगे कि क्रेडिट कार्ड से सामान लेने के बजाय अगर Buy Now Pay Later की सुविधा ले लें, तो क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी ब्लॉक नहीं होगी. यहां एक बड़ा सवाल ये भी उठता है कि आखिर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करनी ठीक है या फिर Buy Now Pay Later का इस्तेमाल करें?
क्रेडिट कार्ड और Buy Now Pay Later में हैं कुछ समानताएं
भले ही आप क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदें या फिर Buy Now Pay Later के जरिए खरीदारी करें, दोनों में ही आपको भुगतान करने के लिए कुछ वक्त मिलता है. दोनों में ही एक क्रेडिट लिमिट तय होती है, जिससे ज्यादा की शॉपिंग आप नहीं कर सकते हैं. अगर समय से भुगतान नहीं करते हैं तो दोनों में ही आपको पेनाल्टी चुकानी होती है.
लेकिन दोनों की अपनी कुछ खासियत भी हैं
अगर आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. कुछ क्रेडिट कार्ड तो कैशबैक भी मुहैया कराते हैं. वहीं अगर आप Buy Now Pay Later का इस्तेाल करते हैं तो आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अगर आप क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदते हैं तो भुगतान के लिए 30-50 दिन तक का समय मिलता है, जबकि Buy Now Pay Later के तहत आपको कई बार आउटस्टैंडिंग बिल को कुछ किस्तों में बांटकर भुगतान करने की सुविधा मिलती है. इसके लिए कोई अलग चार्ज नहीं लगता. हालांकि, क्रेडिट कार्ड में भी कई बार नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिलता है.
आपको किससे करनी चाहिए खरीदारी?
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग से कुछ खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड को तवज्जो देनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें आपको बेनेफिट्स ज्यादा मिलेंगे. कैशबैक भी मिलेगा और रिवॉर्ड प्वाइंट भी. वहीं अगर चाहे तो नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी आपको मिल ही जाएगी. हां, अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है या उसमें लिमिट नहीं बची है तो फिर आप Buy Now Pay Later का इस्तेमाल कर सकते हैं.
12:05 PM IST