तीन सरकारी साधारण बीमा कंपनियों के विलय पर ये कंपनी देगी सलाह
सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी तथा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के विलय का प्रस्ताव किया है.
संयुक्त इकाई देश में सबसे बड़ी साधारण बीमा कंपनी होगी जिसका मूल्य 1.2 से 1.5 लाख करोड़ रुपये होगा.
संयुक्त इकाई देश में सबसे बड़ी साधारण बीमा कंपनी होगी जिसका मूल्य 1.2 से 1.5 लाख करोड़ रुपये होगा.
प्रबंधन परामर्श कंपनी ई वाई को सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के प्रस्तावित विलय के बारे में परामर्श देने के लिये छांटा गया है. इस साल के बजट में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के विलय की घोषणा की गई थी. सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी तथा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के विलय का प्रस्ताव किया है.
जून में मंगायी गई थी बोली
सूत्रों ने कहा कि इसके लिये जून में बोली मंगाई गई थी. कंपनियों ने एकीकरण प्रक्रिया में सलाह देने को लेकर बतौर परामर्शदाता ई वाई को छांटा. तीनों कंपनियों के संयुक्त रूप से 31 मार्च, 2017 की स्थिति के अनुसार 41,461 करोड़ रुपये के प्रीमियम के साथ 200 से अधिक बीमा उत्पाद थे. इनकी बाजार हिस्सेदारी 35 प्रतिशत थी. इन कंपनियों का संयुक्त नेटवर्थ 9,243 करोड़ रुपये था जबकि कर्मचारियों की संख्या 44,000 है जो देश भर में स्थित 6,000 कार्यालयों में कार्यरत हैं.
TRENDING NOW
इस तरह की मिलेगी सलाह
परामर्शदाता संगठनात्मक पुनर्गठन, कार्यबल को युक्तिसंगत बनाने, परिचालन संबंधी मुद्दों के प्रबंधन, नियामकीय और अनुपालन मुद्दों पर संभवत: परामर्श देगा. शुरुआती अनुमान के अनुसार तीन बीमा कंपनियों के विलय के बाद बनने वाली संयुक्त इकाई देश में सबसे बड़ी साधारण बीमा कंपनी होगी जिसका मूल्य 1.2 से 1.5 लाख करोड़ रुपये होगा.
01:00 PM IST