डाकघर की इस योजना में निवेश से हो सकती है मासिक आय, जानें कैसे उठाएं लाभ
फिलहाल (तीसरी तिमाही के लिए) इस योजना में पांच साल के लिए निवेश पर ब्याज 7.7 प्रतिशत है.
भारतीय डाक देश के नागरिकों को निवेश के लिए कई विकल्प देता है. इसमें अलग-अलग शर्तों और नियमों के मुताबिक विकल्प मौजूद हैं. इन्हीं में से एक विकल्प है डाकघर की मासिक आय खाता योजना. यह योजना निवेशक को एकमुश्त निवेशकर मासिक आधार पर ब्याज कमाने का विकल्प देता है. इस खाते की परिपक्वता अवधि पांच साल होती है, इसमें खाताधारक को एकमुश्त जमा पर हर माह ब्याज मिलता है. फिलहाल (तीसरी तिमाही के लिए) इस योजना में पांच साल के लिए निवेश पर ब्याज 7.7 प्रतिशत है. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में.
क्या है डाकघर मासिक आय खाता योजना (POMIS)
इस खाता को और ज्वाइंट दोनों तरह से ही खोला जा सकता है. व्यक्तिगत खाता खोलते वक्त आप इस योजना में 1,500 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. लेकिन ज्वाइंट खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. यह योजना सेवानिवृत कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी है. इसमें मासिक आधार पर ब्याज मिलता है.
संयुक्त खाता भी खोल सकते हैं
दो या तीन वयस्क व्यक्ति मिलकर संयुक्त खाता भी खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आमदनी पर जो भी आय होगी, वह प्रत्येक संयुक्त खाताधारक को बराबर-बराबर दी जाएगी. ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में परिवर्तित करा सकते हैं. इसी प्रकार सिंगल अकाउंट को भी कभी भी ज्वाइंट अकाउंट में परिवर्तित करा सकते हैं. हां, अकाउंट का प्रारूप बदलने के लिए सभी खाताधारकों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन-पत्र की जरूरत होती है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पांच साल से पहले पैसे निकाला तो...
विशेष परिस्थिति में आप इस योजना के तहत जमा पैसे को पहले भी पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन ऐसा करने पर आपको कुछ पैसा काटकर वापस मिलेगा. ध्यान रखें कि खाता खुलने के एक साल तक आप पैसा नहीं निकाल सकते. हां, अकाउंट खुलने के एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं तो जमा रकम का 2 प्रतिशत काटकर वापस किया जाएगा. अगर अकाउंट खुलने के 3 साल बाद मेच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा का 1 प्रतिशत काटकर वापस किया जाएगा.
इस योजना से जुड़ी खास बातें
- इस योजना के तहत आप खाते को एक डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरित कर सकते हैं
- जब इस निवेश की राशि की परिपक्वता पांच साल पर पूरी हो जाती है तो आप इसे दोबारा निवेश कर सकते हैं
-खाताधारक इसमें किसी नामांकित व्यक्ति को भी नियुक्त कर सकता है. किसी अन्होनी के कारण खाताधारक की मौत के बाद जमा राशि का हकदार नामांकित व्यक्ति होता है
-इस योजना में एक खास बात यह है कि इसमें टी़डीएस नहीं लगता, जबकि इस निवेश के बदले प्राप्त ब्याज कर योग्य होता है
04:57 PM IST