Aadhaar Card का डेटा सुरक्षित रखने के लिए आसानी से लॉक किया जा सकता है बायोमेट्रिक्स, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
Aadhaar Card Biometric Lock/Unlock Feature: यूं तो आधार के इस्तेमाल से फ्रॉड करना काफी मुश्किल है लेकिन मौजूदा समय में कुछ भी असंभव नहीं है. लिहाजा, हम सभी को अपने आधार कार्ड और इसमें दर्ज निजी जानकारियों की सुरक्षा का खास ध्यान रखना चाहिए. हम अपने आधार के बायोमेट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं, जिससे हमारी निजी जानकारियों सुरक्षित रहती हैं.
Aadhaar Card का डेटा सुरक्षित रखने के लिए आसानी से लॉक किया जा सकता है बायोमेट्रिक्स, यहां जानिए पूरा प्रोसेस (PTI)
Aadhaar Card का डेटा सुरक्षित रखने के लिए आसानी से लॉक किया जा सकता है बायोमेट्रिक्स, यहां जानिए पूरा प्रोसेस (PTI)
Aadhaar Card Biometric Lock/Unlock Feature: आज के समय में आधार कार्ड हमारे सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. आधार के बिना हमारे कई काम अटक सकते हैं. इसके अलावा, आधार के बिना हम किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. आधार कार्ड हमारी पहचान के साथ-साथ एड्रेस का भी एक पुख्ता प्रमाण है. यूं तो आधार के इस्तेमाल से फ्रॉड करना काफी मुश्किल है लेकिन मौजूदा समय में कुछ भी असंभव नहीं है. लिहाजा, हम सभी को अपने आधार कार्ड और इसमें दर्ज निजी जानकारियों की सुरक्षा का खास ध्यान रखना चाहिए. आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी UIDAI हमें कई तरह की सुविधा देती है, जिसके तहत हम अपने आधार के बायोमेट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं, जिससे हमारी निजी जानकारियों सुरक्षित रहती हैं. खास बात ये है कि हम इसे जरूरत पड़ने पर कभी भी अनलॉक कर सकते हैं.
आधार का बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक फीचर क्या है
बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक एक ऐसा फीचर है जो सभी आधार होल्डर्स को अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक और अस्थाई रूप से अनलॉक करने की अनुमति देता है. इस फीचर का मुख्य उद्देश्य आपके बायोमेट्रिक्स डेटा- फिंगर प्रिंट्स और आइरिस स्कैन की गोपनीयता को मजबूत करना है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
बायोमेट्रिक्स लॉक करने के बाद कोई भी व्यक्ति ऑथेंटिकेशन के लिए आपके आधार के बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल नहीं कर सकता. इसे एक बार लॉक करने के बाद आप खुद ऑथेंटिकेशन के लिए अपने आधार के बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जब तक कि इसे अनलॉक न किया जाए.
अपने आधार का बायोमेट्रिक्स लॉक करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें
- अपने आधार का बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/bio-lock पर जाएं.
- वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रीन पर आपको एक चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा, जिसमें ये लिखा है कि जब तक आप अपने बायोमेट्रिक को अनलॉक नहीं करते, तब तक आप अपने बायोमेट्रिक का ऑथेंटिकेशन नहीं कर सकते हैं.
- चेक बॉक्स में क्लिक करने के बाद Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें.
- Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
- इस नए पेज पर अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना है और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करना है.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को डालकर सब्मिट पर क्लिक करना है. सब्मिट पर क्लिक करते ही आपके आधार का बायोमेट्रिक्स लॉक हो जाएगा.
10:01 PM IST