Fastag से लेकर मनी ट्रांसफर तक, 1 फरवरी से होने वाले बड़े बदलाव, आज ही निपटा लें ये जरूरी काम
New Rules From 1 February 2024: कल से फरवरी महीने की शुरुआत हो रही है. हर महीने की पहली तारीख को कुछ जरूरी बदलाव किए जाते हैं.
Fastag से लेकर मनी मनी ट्रांसफर तक, 1 फरवरी से होने वाले बड़े बदलाव, आज ही निपटा लें ये जरूरी काम
Fastag से लेकर मनी मनी ट्रांसफर तक, 1 फरवरी से होने वाले बड़े बदलाव, आज ही निपटा लें ये जरूरी काम
New Rules From 1 February 2024: कल से फरवरी महीने की शुरुआत हो रही है. 1 फरवरी को देश का बजट भी पेश किया जाएगा. हर महीने की पहली तारीख को कुछ जरूरी बदलाव किए जाते हैं. तो चलिए जानते हैं 1 फरवरी से किन नियमों में बदलाव हो रहा है.
New IMPS Rule
1 फरवरी से IMPS के जरिये मनी ट्रांसफर का तरीका बदल जाएगा. अब आप एक दिन में नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ज़रिये ऑनलाइन सिर्फ 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं. IMPS के मौजूदा नियम के अनुसार बड़ी रकम भेजने के लिये bank account number, beneficiary name और IFSC कोड की ज़रूरत पड़ती थी लेकिन अब केवल नाम और मोबाइल नंबर ही काफ़ी है. 31 October को NPCI ने एक सर्कुलर के जरिये इस बड़े बदलाव के बारे में सूचित किया था.
New NPS Partial Withdrawal Rule
NPS के नये नियम के मुताबिक अब किसी भी NPS account holder को कुल जमा राशि के 25 फीसदी से अधिक हिस्से के विड्रॉल की अनुमति नहीं मिलेगी. यह नया नियम PFRDA ने 12 जनवरी को एक नोटिफिकेशन के जरिये अनाउंस किया गया है और यह 1 फरवरी 2024 से लागू होगा. यह सिर्फ बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर खरीदने के लिये, बिजनेस शुरू करने इत्यादि जैसी परिस्थितियों में की विड्रॉल की सुविधा मिलेगी.
Fastag with NO KYC to be deactivated
जिन भी ग्राहकों ने 31 जनवरी 2024 तक Fastag की KYC नहीं किया है, उनका Fastag 1 फरवरी 2024 से बैंकों से निष्क्रिय कर दिया जाएगा. भले ही उसमें कितना ही बैलेंस बाकी हो. अगर आपने अब तक Fastag kyc नहीं कराया है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. NHAI ने इस बात को साफ कर दिया है कि अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट कर दिया गया है तो आप टोल प्लाज़ा पार नहीं कर पाएंगे.
CNG-PNG की कीमतों में बदलाव
देशभर में हर महीने ज्यादातर पहली तारीख या पहले सप्ताह में CNG और PNG की कीमतों में बदलाव होता है.
04:33 PM IST