Investment: बच्चे के नाम हर महीने डिपॉजिट करें सिर्फ 5,000 रुपए, 20 की उम्र तक बन जाएंगे 50 लाख
अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य को सिक्योर करना चाहते हैं, उसकी हायर स्टडीज से लेकर शादी तक की जिम्मेदारियों से बिना किसी टेंशन के डील करना चाहते हैं, तो उसके जन्म के साथ ही फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर दीजिए.
Investment: बच्चे के नाम हर महीने डिपॉजिट करें सिर्फ 5,000 रुपए, 20 की उम्र तक बन जाएंगे 50 लाख
Investment: बच्चे के नाम हर महीने डिपॉजिट करें सिर्फ 5,000 रुपए, 20 की उम्र तक बन जाएंगे 50 लाख
पिछले कुछ समय से जिस तरह महंगाई बढ़ी है, लोग भी फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर काफी अलर्ट हो गए हैं. अब लोग शादी, बच्चों से लेकर बुढ़ापे तक के लिए पहले से फाइनेंशियल प्लानिंग करके रखते हैं. अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य को सिक्योर करना चाहते हैं, उसकी हायर स्टडीज से लेकर शादी तक की जिम्मेदारियों से बिना किसी टेंशन के डील करना चाहते हैं, तो उसके जन्म के साथ ही फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर दीजिए. अगर आप हर महीने 5,000 रुपए भी उसके नाम से निवेश करना शुरू करते हैं, तो जब तक आपका बच्चा 20 की उम्र का होगा, उसके लिए 50,000,00 तक का फंड आप आसानी से बना सकते हैं. जानिए कैसे?
SIP से बनेगा पैसा
आज के समय में SIP यानी Systematic Investment Plan लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है. इसके जरिए आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं. हालांकि मार्केट से लिंक्ड होने के कारण इसमें निश्चित ब्याज दरों का भरोसा तो नहीं दिलाया जा सकता. लेकिन सीधेतौर पर मार्केट में पैसा लगाने की तुलना में SIP को कम जोखिमभरा माना जाता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि लॉन्ग टाइम में एसआईपी आपके लिए वेल्थ क्रिएशन का काम करती है क्योंकि इसमें कंपाउडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है. आमतौर पर एसआईपी में औसतन 12 फीसदी तक का रिटर्न मिल जाता है. अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो रिटर्न और भी बेहतर मिल सकता है.
जानिए कैलकुलेशन
मान लीजिए बच्चे के जन्म के साथ ही आपने 5,000 रुपए की मंथली एसआईपी शुरू कर दी और इसमें लगातार 20 साल तक निवेश किया. ऐसे में 20 सालों में आपका कुल निवेश 12,00,000 रुपए का होगा, लेकिन 12 प्रतिशत के हिसाब से इस निवेशित रकम पर आपको 37,95,740 रुपए ब्याज मिलेगा. इस तरह 20 सालों में आपको इन्वेस्टेड अमाउंंट और इंटरेस्ट को मिलाकर कुल 49,95,740 रुपए यानी करीब 50 लाख मिलेंगे.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
वहीं अगर आप इस निवेश को 5 साल और जारी रखें यानी 25 साल तक जारी रखें तो 94,88,175 रुपए मिलेंगे. ये इतनी रकम है जो किसी भी स्कीम में आपको नहीं मिल सकती. अगर आपको रिटर्न 15 प्रतिशत के आसपास का मिल गया तो मुनाफा और भी बेहतर हो सकता है. ये रकम आप अपने बच्चे के करियर से लेकर उसकी शादी तक कहीं भी लगा सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:31 AM IST