Bajaj Allianz Life ने दिया लाखों पॉलिसीहोल्डर्स को शानदार गिफ्ट, 1,156 करोड़ रुपये का मिलेगा बोनस
Bajaj Allianz Life Bonus Update: यह बोनस उन पॉलिसीहोल्डर को मिलेगा जिन्होंने 31 मार्च, 2021 तक पूरी इंश्योरेंस अमाउंट और जिसके लिए कस्टमर नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं.
कंपनी ने कहा-हम कस्टमर्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम उनके साथ बने रहेंगे. (रॉयटर्स)
कंपनी ने कहा-हम कस्टमर्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम उनके साथ बने रहेंगे. (रॉयटर्स)
Bajaj Allianz Life Bonus Update: प्राइवेट सेक्टर की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बजाज आलियांज लाइफ (Bajaj Allianz Life) ने अपने पॉलिसीधारकों को 1,156 करोड़ रुपये के बोनस की अनाउंसमेंट की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसमें 315 करोड़ रुपये का स्पेशल एकमुश्त बोनस शामिल है, जो रेगुलर बोनस से ज्यादा है. इन बोनसों को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कंपनी के पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारकों के फंड से हुए मुनाफे से वित्त पोषित किया जाता है.
करीब 12 लाख पॉलिसीहोल्डर्स को फायदा
खबर के मुताबिक, कंपनी (Bajaj Allianz Life Bonus news) के इस फैसले से करीब 12 लाख पॉलिसीहोल्डर्स को फायदा होने की उम्मीद है. कंपनी के एक बयान में कहा कि यह लगातार 20वां साल है जब उसने बोनस की अनाउंसमेंट की है. कंपनी की तरफ से घोषित किया गया यह बोनस सभी प्रॉडक्ट्स की पॉलिसी के लिए है.
किस पॉलिसीहोल्डर को मिलेगा बेनिफिट
यह बोनस उन पॉलिसीहोल्डर को मिलेगा जिन्होंने 31 मार्च, 2021 तक पूरी इंश्योरेंस अमाउंट और जिसके लिए कस्टमर नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं. एकमुश्त स्पेशल बोनस और रेगुलर अल्टरनेटिंग बोनस पॉलिसीहोल्डर की मैच्योरिटी या मृत्यु के समय दिया जाता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पॉलिसीहोल्डर को सपोर्ट देती रहेगी कंपनी
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण चुग ने कहा कि हमारे कर्मचारियों और हमारे कस्टमर्स का जीवन लक्ष्य हमारी प्राथमिकता हैं. हम खास कस्टमर्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम उनके साथ रहेंगे, और अपने जीवन के लक्ष्यों को ट्रैक पर रखने के लिए अपनी बेहतरीन सर्विस और सपोर्ट देते रहेंगे. हमें यकीन है कि यह एकमुश्त विशेष बोनस न केवल हमारे ग्राहकों को खुश करेगा, बल्कि हमारे कई ग्राहकों को अपने जीवन लक्ष्यों में बने रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
09:19 PM IST