सिर्फ 7 रुपए रोजाना बचाकर मिल सकती है 60,000 Pension, 2 लाख रुपए तक की Income tax का भी फायदा!
Pension Benefits: योजना में प्रावधान है कि अगर 60 साल से पहले ही जमाकर्ता व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी/पति योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकता है और 60 साल के बाद हर महीने पेंशन ले सकता है.
Atal pension Yojana Pension Benefits: रिटायरमेंट प्लानिंग करना जरूरी है. बुढ़ापे के खर्चे की चिंता से बेफिक्र होने के लिए रिटायरमेंट प्लान जरूरी है. हालांकि, अपनी जमा पूंजी को किसी भी फंड में लगाएं. सुरक्षित निवेश की तरफ कदम बढ़ाएं. सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) ऐसा ही एक बढ़िया ऑप्शन है. अटल पेंशन योजना (APY) पेंशन स्कीम का संचालन पेंशन रेगुलेटर PFRDA करता है. योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. हालांकि, उस समय ये योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन अब 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक इसमें निवेश कर सकता है.
सरकारी गारंटी वाली स्कीम
स्कीम पर पेंशन (Pension Benefits) से जुड़े सभी फायदों के लिए भारत सरकार गारंटी मिलती है. बैंक अकाउंट होल्डर या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट वाले इसमें निवेश कर सकते है. योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू होती है. योजना में 18 से 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश (Indian citizen) इन्वेस्ट कर सकता है.
क्या है Atal Pension Yojana?
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) एक ऐसी सरकारी योजना है, जिसमें निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करता है. योजना के तहत कम से कम 1,000 रुपए, 2000 रुपए, 3000 रुपए, 4000 रुपए और अधिकतम 5,000 रुपए मंथली पेंशन मिल सकती है. इसमें आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और मोबाइल नंबर होना चाहिए. ध्यान रखें कि आपके पास केवल एक ही अटल पेंशन अकाउंट हो सकता है.
कब मिलेगा ज्यादा फायदा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
इस योजना के तहत आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना ज्यादा फायदा मिलेगा. अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपए मासिक पेंशन के लिए बस प्रति माह 210 रुपए जमा करने होंगे. इस तरह से ये योजना अच्छी प्रॉफिट वाली योजना है.
कैसे मिलेगी 60,000 रु पेंशन?
योजना में अगर आप हर दिन 7 रुपए जमा करते हैं तो आप हर महीने 5000 रुपए पेंशन पा सकते हैं. मतलब सालाना आपको 60,000 रुपए पेंशन मिलेगी. वहीं, हर महीने 1000 रुपए की मासिक पेंशन के लिए प्रति माह केवल 42 रुपए जमा करने होंगे. और हर माह 2000 रुपए पेंशन के लिए 84 रुपए, 3000 रुपए के लिए 126 रुपए और 4000 रुपए मासिक पेंशन के लिए हर महीने 168 रुपए जमा करने होंगे.
टैक्स बेनिफिट
अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. इसमें से टैक्सेबल इनकम को घटा दिया जाता है. इसके अलावा कुछ मामलों में 50,000 रुपए तक का अतिरिक्त टैक्स बेनिफिट मिलता है. कुल मिलाकर इस योजना में 2 लाख रुपए तक का डिडक्शन मिलता है.
60 साल से पहले मृत्यु होने पर प्रावधान
इस योजना में ऐसा प्रावधान है कि अगर 60 साल से पहले ही योजना से जुड़े व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी/पति इस योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकते हैं और 60 साल के बाद हर महीने पेंशन पा सकते हैं. एक विकल्प यह भी है कि उस व्यक्ति की पत्नी अपने पति की मौत के बाद एकमुश्त रकम का दावा कर सकती है. अगर पत्नी की भी मौत हो जाती है तो एक एकमुश्त रकम उनके नॉमिनी को दे दी जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:19 PM IST