बड़ी खुशखबरी! इस राज्य के करीब 65 लाख पेंशनर्स की बढ़ी पेंशन, जानें अब कितना मिलेगा पैसा
ap pension news: आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक पेंशन में हुई बढ़त से हर महीने 130.44 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. राज्य में इस समय 62 लाख पेंशनभोगी हैं और 2.43 लाख इस महीने जुड़ेंगे.
Pension News: अगर पेंशनभोगी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आंध्र प्रदेश के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सामाजिक पेंशन को बढ़ा दिया है. पेंशन की रकम मौजूदा समय में 2,500 रुपए है, जिसे बढ़ाकर 2,750 रुपए प्रति माह कर दिया गया है. बढ़ी हुई पेंशन एक जनवरी, 2023 से दी जाएगी.
इस साल बढे़ंगे 2.4 लाख पेंशनर्स
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक पेंशन में हुई बढ़त से हर महीने 130.44 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. राज्य में इस समय 62 लाख पेंशनभोगी हैं और 2.43 लाख इस महीने जुड़ेंगे. मंत्रिमंडल ने ऊर्जा के गैर-परंपरागत स्रोतों के उपयोग के लिए ‘पंप्ड स्टोरेज’ और जलविद्युत परियोजनाओं को बढ़ावा देने को लेकर आंध्र प्रदेश पंप्ड स्टोरेज बिजली संवर्धन नीति-2022 को भी मंजूरी मिल गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अन्य कार्यों को मिली मंजूरी
बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल ने वाईएसआर जिले में JSW स्टील लिमिटेड के एक एकीकृत स्टील कारखाना लगाने और राज्य में कुल 1,600 मेगावाट पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजनाओं की स्थापना के लिये अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी.