Aadhaar Update: घर बैठे आसानी से ऑथेंटिकेट कर सकेंगे अपना बायोमेट्रिक डेटा, UIDAI ने की IIT बॉम्बे के साथ साझेदारी
Aadhaar Update: UIDAI आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर एक मजबूत टचलेस बायोमेट्रिक कैप्चर सिस्टम बना रही है, जिससे आप कहीं से भी अपना बायोमेट्रिक डेटा ऑथेंटिकेट कर सकेंगे.
Aadhaar Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT बॉम्बे के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. समझौते के तहत, लोगों द्वारा कभी भी, कहीं भी आसान उपयोग के लिए एक मजबूत टचलेस बायोमेट्रिक कैप्चर सिस्टम विकसित किया जा सकेगा. इसके साथ ही UIDAI और IIT बॉम्बे कैप्चर सिस्टम से जुड़े liveness model के साथ फिंगरप्रिंट के लिए एक मोबाइल कैप्चर सिस्टम बनाने के लिए संयुक्त रूप से अनुसंधान भी करेंगे.
घर से प्रमाणीकरण की देगा अनुमति
टचलेस बायोमेट्रिक कैप्चर सिस्टम, एक बार विकसित और चालू होने के बाद, घर से चेहरे के प्रमाणीकरण की सुविधा के साथ साथ फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. भारतीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि उम्मीद की जाती है कि नई प्रणाली एक ही बार में कई उंगलियों के निशान ले लेगी और प्रमाणीकरण सफलता दर हासिल करने में सहायता करेगी. एक बार नई प्रणाली लागू हो जाने के बाद आधार (Aadhaar) इकोसिस्टम में उपलब्ध मौजूदा सुविधाओं में वृद्धि होगी.
A touchless biometric capture system, once developed, will allow fingerprint authentication from home & capture multiple fingerprints at one go.#Aadhaar #DigitalPublicInfrastructure #indiastack #digitalindia @UIDAI @iitbombay @GoI_MeitY @AshwiniVaishnaw @Rajeev_GoI pic.twitter.com/gpegj65VOt
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) April 11, 2023
IIT बॉम्बे और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की संयुक्त पहल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
NCETIS अपने प्रमुख डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत IIT बॉम्बे और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है. NCETIS का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण के व्यापक क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा बलों के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करना है. इसके साथ ही यह कदम यूनिवर्सल ऑथेंटिकेटर बनाने की दिशा में अहम होगा.
सरकारी सेवाओं में बढ़ा आधार का चलन
बता दें कि आधार (Aadhaar) ने आखिरी पायदान पर खड़े इंसान को बैंकिंग सुविधाओं (ट्रांजेक्शन) से जोड़ने का काम किया है. आधार कार्ड का इस्तेमाल लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहा है. वर्तमान में केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा देश में चलाई जा रही लगभग 900 जनकल्याणकारी योजनाओं में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है.
(रिपोर्ट- पीबीएनएस)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:27 PM IST