Aadhaar SAFETY TIPS: आधार कार्ड खोने पर ऐसे SMS भेजकर करें लॉक, बस यह नंबर रखना होगा याद
Aadhaar SAFETY TIPS: आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे एसएमएस के जरिए लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. यह एक काफी आसान प्रोसेस है. यह प्रोसेस ऑनलाइन किया जा सकता है.
Aadhaar SAFETY TIPS: आधार कार्ड खोने पर ऐसे SMS भेजकर करें लॉक, बस यह नंबर रखना होगा याद
Aadhaar SAFETY TIPS: आधार कार्ड खोने पर ऐसे SMS भेजकर करें लॉक, बस यह नंबर रखना होगा याद
Aadhaar SAFETY TIPS: कई बार ऐसा होता है कि हमारा आधार कार्ड कहीं खो जाता है और इसके मिसयूज की टेंशन होने लगती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे एसएमएस के जरिए कैसे लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. यह एक काफी आसान प्रोसेस है. यह प्रोसेस ऑनलाइन किया जा सकता है. इससे आपके साथ कोई आधार के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड नहीं कर पाएगा. इससे आपका आधार संबंधी सारा डेटा सुरक्षित रहेगा. आपका डेटा कोई भी चोरी नहीं कर सकता हैं.
SMS के जरिए ऐसे आधार कार्ड को करें लॉक
सबसे पहले GETOPT<space>आधार नंबर का 4 या 8 नंबर लिखें और इसे 1947 पर भेज दें.
इसके बाद आपको 6 अंकों का OTP मिलेगा.
इसके बाद लॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए आपको LOCK UID<space>आधार नंबर का 4 या 8 नंबर <space>OTP लिखें और इसे 1947 पर भेज दें.
इसके बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा.
SMS के जरिए आधार कार्ड अनलॉक कैसे करें
आधार अनलॉक करने के लिए आपको 1947 पर UNLOCK UID<Space>VID के 6 या 8 अंक <Space>OTP भेजना है. आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा.
वेबसाइट के जरिए ऐसे आधार कार्ड करें लॉक और अनलॉक
- आधिकारिक वेबसाइट- www.uidai.gov.in पर जाएं
- My Aadhaar को सिलेक्ट कर Aadhaar Services पर क्लिक करें.
- अब Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर और दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करें.
- अब Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे दर्ज करें.
- अब आपको बायोमेट्रिक डेटा को Lock /Unlock करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप चुन सकते हैं.
- Lock बटन पर क्लिक करते ही आपका बायोमेट्रिक डेटा लॉक हो जाएगा और Unlock बटन पर क्लिक करते ही अनलॉक हो जाएगा.
आधार कार्ड का उपयोग
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है. आज के समय भारत के लगभग 90 फीसदी लोगों के पास आधार कार्ड है. इसका इस्तेमाल प्राइवेट से लेकर सरकारी कामकाज में होता है. इसके साथ ही इसे बैंक अकाउंट ओपन कराने, कॉलेज-स्कूल में एडमिशन,पासपोर्ट बनवाने के लिए, जमीन खरीदने के साथ ही कई जरुरी कामों में आधार का उपयोग होता है.
10:04 AM IST