'आधार कार्ड से वोटर आईडी लिंक कराना अनिवार्य', क्या आपके पास भी आया ये मैसेज, जानिए क्या करना होगा
Aadhaar Card-Voter ID Link: एक मैसेज ये भी आ रहा है कि आधार कार्ड को वोटर आईडी से भी लिंक कराना है और ये अनिवार्य है. इस पर सरकार ने अपना रुख साफ किया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर ये मैसज धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
Aadhaar Card-Voter ID Link: देश में नागरिकता का प्रमाण पत्र होने के लिए आपके पास आधार कार्ड और वोटर आईडी दोनों का होना बहुत जरूरी है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक ऐसा दस्तावेज है, जिसके जरिए सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाया जाता है. इसके अलावा वोटर आईडी (Voter ID) किसी भी नागरिक के लिए सिटीजनशिप का प्रमाण पत्र होता है. केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को बैंक खाता और पैन नंबर (PAN) से लिंक कराने का प्रस्ताव दिया है, जो कि सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य है. इसका उद्देश्य लोगों तक सरकारी सुविधाओं को पहुंचाने की प्रक्रिया को और आसान करना है. हालांकि एक मैसेज ये भी आ रहा है कि आधार कार्ड को वोटर आईडी से भी लिंक कराना है और ये अनिवार्य है. इस पर सरकार ने अपना रुख साफ किया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर ये मैसज धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
क्या है ये मैसेज?
ट्विटर पर एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ये मैसेज वायरल किया जा रहा है कि चुनाव कानून (अमेंडमेंड) बिल, 2021 के मुताबिक, अब आधार कार्ड से वोटर आईडी को लिंक कराना अनिवार्य है. इस काम को अभी करें. इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 डायल कर सकते हैं.
क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
हालांकि सरकार की फैक्ट चेक संस्था PIB Fact Check ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है. PIB Fact Check ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया है कि ये मैसेज फेक है और सरकार ने किसी भी तरह से आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कराने की बात नहीं की है.
It is being claimed that as per the Election Laws (Amendment) Bill, 2021, it is now '𝐦𝐚𝐧𝐝𝐚𝐭𝐨𝐫𝐲' to link Voter ID & Aadhaar#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 9, 2023
◾️This claim is #Fake
◾️It's '𝐯𝐨𝐥𝐮𝐧𝐭𝐚𝐫𝐲' to link an Aadhaar card with a Voter ID card@ECISVEEP
🔗https://t.co/mtIel6E4s9 pic.twitter.com/tTZ4UukMmB
PIB Fact Check ने अपने ट्वीट में बताया कि ये दावा गलत है कि आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कराना अनिवार्य है. हालांकि स्वैच्छिक तौर पर आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करा सकते हैं. इसके लिए सरकार की ओर से कोई अनिवार्यता का नियम नहीं लागू किया गया है.
क्या है PIB फैक्ट चेक?
बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.
05:22 PM IST