Aadhaar Card: आधार के जरिए ई-पैन के लिए करना चाहते हैं अप्लाई, जानिए आसान तरीका
Aadhaar Card: अगर आपके पास आधार कार्ड है और आप पहले पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो यह काम आसानी से हो सकता है. आपको आसानी से क्विक पैन अकाउंट नंबर (Quick Permanent Account Number) मिल सकता है.
पैन कार्ड सभी तरह के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए एक जरूरी दस्तावेज है. (फोटो: पीटीआई)
पैन कार्ड सभी तरह के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए एक जरूरी दस्तावेज है. (फोटो: पीटीआई)
Aadhaar Card: आधार कार्ड आज पहचान का सबसे अहम डॉक्यूमेंट हो गया है. इसमें 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या होती है. इस यूआईडीएआई कार्ड का इस्तेमाल आईटी रिटर्न दाखिल करने, बैंक खाता खोलने और सरकार की सब्सिडी जैसे तमाम काम के लिए किया जाता है. वहीं आधार नंबर का इस्तेमाल परमानेंट अकाउंट नंबर या पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए भी किया जाता है.
पैन कार्ड की जरूरत फाइनेंशियल सर्विसेज से लेकर आयकर रिटर्न दाखिल करने तक हर जगह पड़ती है. पैन के बिना आप साधारण बैंक खाता भी नहीं खोल सकते. किसी भी फाइनेंशियल सेक्टर में निवेश इसके बिना नहीं किया जा सकता. आधार कार्ड होने पर पैन के लिए डिटेल भरने की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आपके पास आधार कार्ड है और आप पहले पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो यह काम आसानी से हो सकता है. आपको आसानी से क्विक पैन अकाउंट नंबर (Quick Permanent Account Number) मिल सकता है.
आधार के जरिए इंस्टेंट पैन कार्ड के लिए आवेदन करने का तरीका
स्टेप 1- आईटी विभाग के आधिकारिक ई-फाइलिंग होम पेज पर जाएं.
स्टेप 2- जब पेज लोड हो जाए तो होमपेज के 'क्विक लिंक्स' एरिया से 'इंस्टेंट ई-पैन' विकल्प चुनें. यह आपको इंस्टेंट पैन अलोकेशन पोर्टल पर ले जाएगा.
स्टेप 3- फिर 'गेट न्यू पैन' बटन दबाएं.
स्टेप 4- पैन आवंटन के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें और 'जारी रखें' पर क्लिक करने से पहले 'मैं पुष्टि करता हूं' बटन पर टिक करें.
स्टेप 5- फिर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार ओटीपी मिलेगा. जिसे आपको 'वैलिडिएट आधार ओटीपी और जारी रखें' बटन पर क्लिक करने से पहले जरूरी स्थान में इनपुट करना होगा.
स्टेप 6- उसके बाद आपको ओटीपी वैलिडिएशन पेज पर ले जाया जाएगा. नियम और शर्तें स्वीकार करें, फिर जारी रखें बटन दबाएं.
स्टेप 7- इसके बाद अपना ओटीपी दर्ज करें, बॉक्स को चेक करें और एक बार फिर जारी रखें बटन दबाएं.
स्टेप 8- यदि आपकी ईमेल आईडी प्रमाणित नहीं हुई है, तो 'ईमेल आईडी सत्यापित करें' पर क्लिक करें. अपना क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और फिर जारी रखें बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 9- वैलिडिएशन के लिए अपना आधार डिटेल सबमिट करने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा. आप अपना आधार नंबर दर्ज करके अपने पैन अलोकेशन की स्थिति की जांच सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ई-पैन डाउनलोड करने के लिए पहले पहले दो स्टेप्स को पूरा करें. फिर 'चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन' विकल्प पर क्लिक करें. अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज कर, सबमिट आइकन पर टैप करें. इसके बाद ओटीपी दर्ज करके वैलिडिएट करें और प्रोसेस को पूरा करें. यदि पैन अलोकेशन सफल रहा, तो 10 मिनट के भीतर एक पीडीएफ फाइल लिंक जारी किया जाएगा. इसे डाउनलोड करें और पासवर्ड दर्ज करें (DDMMYYYY फॉर्मेट) में. यह प्रक्रिया आसान है लेकिन आवेदक ध्यान रखें कि आधार को रजिस्टर्ड फोन नंबर से लिंक होना चाहिए.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
08:59 PM IST