Post Office Savings Account: आपके अकाउंट पर बदल गए हैं ब्याज और निकासी के नियम, हो जाएं अपडेट
Post Office Savings Account: सरकार ने पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट के लिए कुछ बदलाव घोषित किए हैं, इसमें जॉइंट अकाउंटहोल्डर्स की संख्या बढ़ाना और विदड्रॉल के नियम बदलना शामिल हैं.
Post Office Savings Account: अगर आपने पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट खुलवा रखा है तो आपके लिए कुछ नियम बदल रहे हैं. सरकार ने पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट के लिए कुछ बदलाव घोषित किए हैं, इसमें जॉइंट अकाउंटहोल्डर्स की संख्या बढ़ाना और विदड्रॉल के नियम बदलना शामिल हैं. इसे लेकर जुलाई में Post Office Savings Account (Amendment) Scheme, 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. आइए जानते हैं कि अब आपके लिए क्या बदला है.
1. जॉइंट अकाउंट
अभी तक आप पोस्ट ऑफिस का सेविंग्स अकाउंट दो जॉइंट अकाउंटहोल्डिंग में खुलवा सकते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर तीन कर दिया गया है. इसे लेकर नोटिफिकेशन में कहा गया था कि Post Office Savings Account Scheme, 2019 के पैराग्राफ 3 के सब-पैराग्राफ (1), क्लॉज़ (b) में "संयुक्त रूप से दो वयस्कों" की जगह अब "संयुक्त रूप से अधिकतम तीन वयस्कों" ले लेगा.
2. विदड्रॉल
विदड्रॉल फॉर्म को फॉर्म 2 से फॉर्म 3 कर दिया गया है. कम से कम 50 रुपये भी निकालने के लिए भी आपको पासबुक दिखाना होगा. यानी 50 रुपये से ऊपर का अमाउंट निकालने के लिए आपको फॉर्म भरकर साइन करके पासबुक के साथ देना होगा. इसके अलावा, चेक और इलेक्ट्रॉनिक तरीकों से विदड्रॉल करने पर इसपर मिनिमम बैलेंस की शर्त लागू की जा सकती है. यानी इन तरीकों से पैसे निकाल रहे हैं तो ये सुविधा तभी मिलेगी, जब आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की लिमिट से ऊपर पैसे होंगे.
3. ब्याज
TRENDING NOW
अब नई डाकघर बचत खाता (संशोधन) योजना, 2023 के अनुसार, "मूल योजना में, पैराग्राफ 5 में, उप-पैराग्राफ (5) में, "महीने के अंत में" शब्दों के लिए, "महीने के अंत तक" इस्तेमाल होगा. दसवें दिन और महीने के अंत के बीच किसी अकाउंट में सबसे कम राशि पर, सालाना 4% की दर से ब्याज मिलेगा. ये ब्याज कैलकुलेट होकर अकाउंटहोल्डर को उस साल के अंत में मिलेगा. अगर किसी अकाउंटहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके अकाउंट पर ब्याज का भुगतान अकाउंट बंद होने वाले महीने से पहले वाले महीने के अंत में ही किया जाएगा.
11:48 AM IST