पोस्ट ऑफिस की इन 10 स्कीम्स में जबरदस्त फायदा, जानें कहां मिलेगा सबसे तगड़ा ब्याज, मैच्योरिटी पर डबल होगा पैसा
Post office schemes Interest rates 2023: पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स पर इन दिनों बढ़िया रिटर्न (Post office Savings Schemes Interest rates) भी मिल रहा है. हाल ही में सरकार ने कुछ स्कीम्स के ब्याज में भी बदलाव किया है.
निवेश करना चाहते हैं और ढूंढ रहे हैं बढ़िया ऑप्शन तो पोस्ट ऑफिस चले आइये.
निवेश करना चाहते हैं और ढूंढ रहे हैं बढ़िया ऑप्शन तो पोस्ट ऑफिस चले आइये.
Post office schemes Interest rates 2023: निवेश करना चाहते हैं और ढूंढ रहे हैं बढ़िया ऑप्शन तो पोस्ट ऑफिस चले आइये. दरअसल, यहां आपको मिलते हैं गारंटीड रिटर्न और सरकारी गारंटी. मतलब पैसा बढ़ने की गारंटी और डूबने का कोई खतरा नहीं. एक ऐसा इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन जो बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक के लिए बेहतरीन है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स पर इन दिनों बढ़िया रिटर्न (Post office Savings Schemes Interest rates) भी मिल रहा है. हाल ही में सरकार ने कुछ स्कीम्स के ब्याज में भी बदलाव किया है. साथ ही कुछ स्कीम्स के नियमों में भी बदलाव किया गया है. आइये जानते हैं कौन सी पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post office Savings Schemes) सबसे बढ़िया है और कितना रिटर्न मिल रहा है. साथ ही किस स्कीम में कितने दिनों में आपका पैसा डबल हो सकता है.
1. Post Office Savings Account
देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में आप सेविंग्स अकाउंट (Post office savings account) खोल सकते हैं. अकाउंट में किए गए डिपॉजिट पर आपको फिक्स्ड ब्याज मिलता है. जिन्हें फिक्स्ड रिटर्न चाहिए उनके लिए ये स्कीम फिट है. खास बात ये है कि अकाउंट खुलवाने के लिए मात्र 500 रुपए चाहिए.
ब्याज: 4.00% p.a.
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 500/- रुपए
2. Post Office National Savings Recurring Deposit Account(RD)
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit Account) में आप 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. तिमाही आधार पर कम्पाउंड ब्याज का फायदा मिलता है. पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) में कुल 60 इंस्टॉलमेंट में पैसा डालना होता है. ये स्कीम उनके लिए बढ़िया है, जो हर महीने निवेश करना चाहते हैं. निवेशक अपने रिटर्न को RD Calculator के जरिए चेक कर सकते हैं.
ब्याज: 6.20% p.a.
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 100/- रुपए
3. Post Office National savings Time Deposit Account (TD)
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Time deposit) डाकघर की सबसे पॉपुलर सेविंग्स स्कीम्स में से एक है. स्कीम पर ब्याज वित्त मंत्रालय की तरफ से तय किया जाता है. स्कीम में सिंगल अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट या फिर माइनर बच्चे (10 साल से ज्यादा) के लिए माता-पिता की देखरेख में खोल सकते हैं. सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 को ही पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है.
कितना ब्याज
1yr.A/c- 6.8%
2yr.A/c- 6.9%
3yr.A/c- 7.0%
5yr.A/c- 7.5 %
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 1000/- रुपए
4. Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS)
पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम (MIS), रेगुलर इनकम का एक बढ़िया जरिया. सरकार की गारंटी मिलती है. साथ ही ब्याज भी बढ़िया मिलता है. हर तिमाही पर सरकार ब्याज की समीक्षा करती है और अगली तिमाही के लिए ब्याज दर तय करती है. POMIS में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. मैच्योरिटी पर निवेशक के पास ऑप्शन होता है कि पूरा पैसा विड्रॉ कर लें या फिर उसी पैसे को दोबारा इन्वेस्ट कर दे. बजट 2023 में इंडीविजुअल्स के लिए सरकार ने डिपॉजिट की लिमिट को बढ़ाकर 9 लाख रुपए किया. वहीं, ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं.
ब्याज: 7.40% p.a.
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 1000/- रुपए
5. Senior Citizen Savings Scheme (SCSS)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेंविग्स स्कीम बढ़िया ऑप्शन है. भारत सरकार की गारंटी वाली स्कीम. डिपॉजिटर्स को रेगुलर इनकम की गारंटी मिलती है. Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) में रेगुलर इनकम का मतलब ब्याज की पेमेंट से है. हर तिमाही ब्याज कैलकुलेट किया जाता है और निवेशकों के अकाउंट में क्रेडिट किया जाता है. ब्याज की समीक्षा भी तिमाही आधार पर ही होती है.
ब्याज: 8.20% p.a.
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 1000/- रुपए
6. Public Provident Fund Account (PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) को नेशनल सेविंग्स इंस्टीट्यूट ने 1968 में लॉन्च किया था. स्कीम में निवेश और ब्याज पर सरकारी गारंटी मिलती है. हर तिमाही पर वित्त मंत्रालय ब्याज की समीक्षा करता है. हालांकि, स्कीम पर मिलने वाला ब्याज हर साल 31 मार्च को क्रेडिट किया जाता है. हालांकि, ब्याज की कैलकुलेशन हर महीने के आधार पर होता है. इसमें 5 तारीख से 30 तारीख के बीच मिनिमम बैलेंस पर ब्याज कैलकुलेट किया जाता है.
ब्याज: 7.10% p.a.
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 500/- रुपए
7. National Savings Certificate (NSC)
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) एक स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जो लो इनकम ग्रुप और मिड इनकम ग्रुप्स को बचत के लिए प्रोत्साहित करती है. इस स्कीम को सरकार ने खुद लॉन्च किया था, इसलिए पर रिटर्न की गारंटी मिलती है. हर तिमाही पर ब्याज दर तय की जाती हैं. इस फिक्स्ड इनकम सेविंग्स स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की होती है.
ब्याज: 7.7% p.a.
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 1000/- रुपए
8. Kisan Vikas Patra (KVP)
किसान विकास पत्र में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. स्कीम की खासियत है कि 115 महीने (9 साल 7 महीने) में आपके पैसे को डबल कर देती है. ब्याज के तौर पर गारंटीड इनकम होती है. हर तिमाही पर ब्याज दर तय होती है.
ब्याज: 7.50% p.a.
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 1000/- रुपए
9. Sukanya Samriddhi Accounts (SSA)
Post Office Savings Scheme में सुकन्य समृद्धि भी एक बढ़िया योजना है. मोदी सरकार ने साल 2015 में बेटियों की पढ़ाई और शादी को ध्यान में रखते इसे हुए लॉन्च किया था. ये एक फिक्स्ड इनकम स्कीम है, जो ब्याज के तौर पर मिलती है. हर तिमाही आधार पर ब्याज की समीक्षा करके तय और कैलकुलेट किया जाता है. निवेशक अपने रिटर्न को कैलकुलेट करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ब्याज: 8% p.a.
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 250/- रुपए
10. Mahila Samman Savings Certificate, 2023
पोस्ट ऑफिस की सबसे नई स्कीम महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट है. इसे बजट 2023 में इंट्रूड्यूस किया गया था. 1 अप्रैल 2023 से इसे शुरू कर दिया गया है. इसमें देश की कोई भी महिला निवेश कर सकती है. नाबालिग लड़कियों के मामले में पैरेंट्स योजना में अकाउंट खुलवा सकते हैं. योजना में सिर्फ 1000 रुपए से शुरुआत की जा सकती है. अधिकतम निवेश की सीमा 2 लाख रुपए है.
ब्याज: 7.5% p.a.
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 1000/- रुपए
10:35 PM IST