10 Percent for Retirement: निवेश का ये फॉर्मूला बना देगा करोड़ों का मालिक, रिटायरमेंट के बाद सुकून से बीतेगी जिंदगी
रिटायरमेंट के लिए Huge Corpus जोड़ने के लिए जरूरी है कि अपनी पहली कमाई के साथ ही सेविंग्स और निवेश की शुरुआत कर दी जाए. निवेश भी इस हिसाब से करना चाहिए कि रिटायरमेंट के बाद जो रकम आपके पास हो, वो उस समय के हिसाब से अच्छी खासी वैल्यू रखे.
How to Become Crorepati: हर कोई चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद उसकी जिंदगी सुकून से बीते. इसके लिए बुढ़ापे पर आपके पास मोटी रकम होना बहुत जरूरी है क्योंकि ओल्ड ऐज में इसी के बूते पर आप अपनी सारी जरूरतों और शौक को पूरा कर सकते हैं. ओल्ड ऐज में आपका शरीर बहुत मेहनत करने लायक नहीं रहेगा और तब आपके काम आपकी जमा पूंजी आएगी. उस समय में आपको किसी भी काम को करने के लिए फाइनेंशियली किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा.
लेकिन रिटायरमेंट के लिए Huge Corpus जोड़ने के लिए जरूरी है कि अपनी पहली कमाई के साथ ही सेविंग्स और निवेश की शुरुआत कर दी जाए. निवेश भी इस हिसाब से करना चाहिए कि रिटायरमेंट के बाद जो रकम आपके पास हो, वो उस समय के हिसाब से अच्छी खासी वैल्यू रखे. समय के साथ महंगाई बढ़ेगी और उसके हिसाब से ही कैलकुलेट करके हमें रिटायमेंट फंड जोड़ना होगा. अगर आप भी रिटायरमेंट के लिए मोटी रकम जोड़ना चाहते हैं तो निवेश के मामले में 10 Percent for Retirement का फॉर्मूला अपनाएं. ये आपके लिए बहुत मददगार होगा और आपको करोड़ों का मालिक बना देगा. आइए समझते हैं कैसे-
10 Percent for Retirement का फॉर्मूला
10 Percent for Retirement के फॉर्मूले के हिसाब से अपनी पहली कमाई के साथ ही अपनी सैलरी का 10 फीसदी आप निवेश करना शुरू करें, चाहे आपकी सैलरी कम हो या ज्यादा. उसके बाद हर साल उसमें 10 प्रतिशत के हिसाब से इन्वेस्टमेंट को बढ़ाते जाएं. उदाहरण से समझिए- मान लीजिए कि आपकी पहली सैलरी 30,000 रुपए है, तो आप पहली सैलरी के साथ ही 30,000 का 10 फीसदी यानी 3,000 रुपए निवेश करना शुरू करें. एक साल बाद 3,000 में 10 फीसदी के हिसाब से 300 रुपए और एड कर दें. इस तरह हर साल निवेश की रकम का 10 फीसदी उसमें बढ़ाते रहें और इसे रिटायरमेंट की उम्र तक जारी रखें.
ऐसे बनेंगे करोड़ों के मालिक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
10 Percent for Retirement के फॉर्मूले के हिसाब से आपने 25 साल की उम्र पर अपनी पहली कमाई के हिसाब से 3,000 रुपए को SIP में निवेश करना शुरू किया. 35 साल बाद आप 60 साल के होंगे. ऐसे में आपने इस निवेश को हर साल 10 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ाते हुए लगातार 35 साल तक जारी रखा. ऐसे में 35 साल में आप कुल 97,56,877 रुपए निवेश करेंगे. एसआईपी में औसतन 12 फीसदी के हिसाब से 4,35,43,942 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 35 साल बाद आप कुल 5,33,00,819 रुपए के मालिक होंगे. वहीं अगर आप निवेश को इसी फॉर्मूले के साथ 30 साल तक जारी रखते हैं, तो भी 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 2,65,02,371 रुपए आसानी से एसआईपी के जरिए जोड़ सकते हैं.
03:37 PM IST