31 दिसंबर थी इन 10 कामों की आखिरी तारीख, जानिए कौन सी बढ़ी और कौन सी नहीं, देखिए लिस्ट
साल 2023 खत्म हो चुका है और नया साल यानी 2024 शुरू हो गया है. ऐसे बहुत सारे काम थे, जिनकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर (Deadline) थी. इनमें से कुछ की आखिरी तारीख बढ़ी है तो कुछ की नहीं बढ़ी है.
साल 2023 खत्म हो चुका है और नया साल यानी 2024 शुरू हो गया है. ऐसे बहुत सारे काम थे, जिनकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर (Deadline) थी. इनमें से कुछ की आखिरी तारीख बढ़ी है तो कुछ की नहीं बढ़ी है. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 कामों के बारे में, जिनकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी. साथ ही जानते हैं किस काम की आखिरी तारीख बढ़ी है और किस काम की नहीं बढ़ी है.
1- बैंक लॉकर एग्रीमेंट- 31 दिसंबर 2023
भारतीय रिजर्व बैंक ने तमाम लॉकर होल्डर्स से कहा था कि वह 31 दिसंबर 2023 तक एक नया लॉकर एग्रीमेंट साइन करें. दरअसल, लॉकर के नियमों में कुछ बदलाव किए गए थे, जिसके चलते रिवाज्ड लॉकर एग्रीमेंट साइन किया जाना था. इसकी डेडलाइन यानी आखिरी तारीख को नहीं बढ़ाया गया है. बता दें कि इसकी डेडलाइन को पहले ही 1 साल के लिए बढ़ाया जा चुका था.
2- बीलेटेड आईटीआर- 31 दिसंबर 2023
इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139(4) के तहत 31 दिसंबर 2023 तक बीलेटेड आईटीआर भरना था. इसके तहत लोगों को सुविधा मिलती है कि वह देरी से अपना आईटीआर भर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें 5000 रुपये का जुर्माना भी चुकाना होता है. आयकर विभाग की तरफ से इस तारीख को भी नहीं बढ़ाया गया है.
3- एसबीआई होम लोन पर छूट- 31 दिसंबर 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से होम लोन के लिए एक स्पेशल कैंपेन शुरू किया गया था. इसके तहत 31 दिसंबर 2023 तक होम लोन लेने वालों को स्पेशल छूट दी जा रही थी. बैंक की तरफ से इसकी आखिरी तारीख को भी नहीं बढ़ाया गया है.
4- इनएक्टिव यूपीआई- 31 दिसंबर 2023
जो भी बैंक अकाउंट 1 साल से अधिक की अवधि से डॉरमेंट पड़े हुए हैं, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से उन पर यूपीआई सर्विसेस को बंद किया जा रहा है. इसका मतलब है कि आप उस अकाउंट पर यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, जिसमें आपने पिछले 1 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं की है. 31 दिसंबर के बाद से यह नियम लागू हो गया है यानी 31 दिसंबर तक आप ऐसे अकाउंट पर यूपीआई इस्तेमाल कर सकते थे.
5- इंडियन बैंक की एफडी स्कीम- 31 दिसंबर 2023
पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक की तरफ से दो स्पेशल एफडी स्कीम चलाई जा रही थीं. पहली है Ind Super 400 और दूसरी है Ind Supreme 300 days. इन दोनों ही एफडी स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 थी, जिसे बढ़ाया नहीं गया है.
6- आईडीबीआई बैंक की एफडी स्कीम- 31 दिसंबर 2023
आईडीबीआई बैंक की तरफ से Amrit Mahotsav FD नाम से स्पेशल एफडी स्कीम चलाई जा रही थी, जिसके तहत 375 दिन और 444 दिन के लिए एफडी कराकर अधिक ब्याज पाया जा सकता था. बैंक ने इसकी आखिरी तारीख को नहीं बढ़ाया है. हालांकि, इससे पहले बैंक की तरफ से डेडलाइन को बढ़ाकर ही 31 दिसंबर 2023 किया गया था.
7- सिम के लिए पेपर आधारित केवाईसी- 31 दिसंबर 2023
सिम कार्ड की केवाईसी के लिए अधिकतर जगह तो ऑनलाइन तरीका लागू हो चुका है, लेकिन अभी भी कई जगह इसके लिए पेपर-आधारित केवाईसी की जा रही थी. 31 दिसंबर 2023 को यह खत्म हो चुका है और 1 जनवरी 2024 से किसी भी सिम कार्ड के लिए पेपर-आधारित केवाईसी नहीं होगी.
8- एसबीआई अमृत कलश- 31 मार्च 2024
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से Amrit Kalash नाम की एक स्पेशल एफडी स्कीम चलाई जाती है. यह स्कीम 400 दिन की है, जिस पर ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. पहले इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है.
9- डीमैट और नॉमिनेशन की डेडलाइन- 30 जून 2024
डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड अकाउंट के होल्डर्स को एक नॉमिनेशन फाइल करना था. इसकी आखिरी तारीख पहले 31 दिसंबर 2023 रखी गई थी, लेकिन अब उसे मार्केट रेगुलेटर सेबी की तरफ से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.
10- आधार कार्ड अपडेट- 14 मार्च 2024
आधार कार्ड को फ्री में अपग्रेड करने की आखिरी तारीख पहले 31 दिसंबर 2023 थी. अब उसे सरकार की तरफ से बढ़ा दिया गया है. नई डेडलाइन 14 मार्च 2024 हो गई है.
04:08 PM IST