गरुड़ एयरोस्पेस ने 500 से अधिक ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन तकनीक की दी ट्रेनिंग, 15 हजार महिला SHGs को मिलेगा Drone
Namo Drone Didi Yojana: केंद्र की नमो ड्रोन दीदी योजना का लक्ष्य कृषि उद्देश्यों के लिए किसानों (Farmers) को किराये की सेवाएं प्रदान करने के लिए 15,000 चुनिंदा महिला एसएचजी को ड्रोन (Drone) प्रदान करना है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Namo Drone Didi Yojana: ड्रोन विनिर्माता गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) ने अब तक 500 से अधिक ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में प्रशिक्षित किया है और अब तक 20 राज्यों में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHGs) को 446 ड्रोन (Drone) वितरित किए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा शुरू की गई ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ (Namo Drone Didi Yojana) जैसी पहल के माध्यम से, गरुड़ एयरोस्पेस ने ग्रामीण समुदायों में स्त्री-पुरूष समानता और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
15 हजार चुनिंदा SHGs को मिलेगा ड्रोन
केंद्र की नमो ड्रोन दीदी योजना (Namo Drone Didi Yojana) का लक्ष्य कृषि उद्देश्यों के लिए किसानों (Farmers) को किराये की सेवाएं प्रदान करने के लिए 15,000 चुनिंदा महिला एसएचजी को ड्रोन (Drone) प्रदान करना है. गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) ने एक बयान में दावा किया कि महिला स्वयं सहायता समूहों को 446 ड्रोन के वितरण से भारत भर के 20 से अधिक राज्यों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. इससे वे एग्री इनोवेशन और स्थिरता में प्रमुख स्थान हासिल कर सकी हैं.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! सरकार का MSP गारंटी वाला फॉर्मूला तैयार, आम चुनावों से पहले हो सकता है ऐलान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी की सह-संस्थापक रितिका अग्निश्वर ने कहा, मैं उन उल्लेखनीय महिलाओं के साथ खड़ा हूं, जो एयरोस्पेस परिदृश्य को ‘नेविगेट’ करने में मेरे साथ शामिल हुई हैं. साथ मिलकर, हमने पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान उद्योग की चुनौतियों का सामना किया है, बाधाओं को तोड़ने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें- Women’s Day 2024: खेती-किसानी में लाखों कमा रही ये महिलाएं, पढ़ें इनकी सफलता की कहानी
01:35 PM IST