Mutual Funds: सोमवार से बदल जाएगा IDFC म्यूचुअल फंड का नाम, जानिए निवेशकों के पैसों का क्या होगा
Mutual Funds: आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी को बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड, जीआईसी और क्रिसकैपिटल के कंसोर्टियम ने अधिग्रहण किया था.
आईडीएफसी म्यूचुअल फंड का नाम सोमवार से होगा बंधन एफएफ. (File Photo)
आईडीएफसी म्यूचुअल फंड का नाम सोमवार से होगा बंधन एफएफ. (File Photo)
IDFC Mutual Fund: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, आईडीएफसी म्यूचुअल फंड (IDFC Mutual Fund) का नाम बदल रहा है. इसका नाम सोमवार यानी 13 मार्च, 2023 से बंधन म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) हो जाएगा. इसके साथ ही फंड हाउस की प्रत्येक इन्वेस्टमेंट स्कीम के नाम में ‘IDFC’ को बदलकर ‘बंधन’ कर दिया जाएगा.
IDFC MF के निवेशकों का क्या होगा?
फंड हाउस का कहना है निवेशकों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनके निवेश पर कोई असर नहीं होगा. बंधन म्यूचुअल फंड के लिए एक नया ब्रांड लोगो भी जारी किया जाएगा, जो बंधन बैंक के लोगो से मिलता-जुलता होगा.
ये भी पढ़ें- आम आदमी को महंगाई से कब तक मिलेगी राहत? RBI MPC सदस्य ने दिया ये जवाब
क्यों बदल रहा है नाम?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
IDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी को बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड, जीआईसी और क्रिसकैपिटल के एक कंसोर्टियम ने अधिग्रहण किया था. ये डील 4,500 करोड़ रुपये में हुई थी. म्यूचुअल फंड बिजनेस में IDFC MF 9वें स्थान पर है.
AMC के सीईओ विशाल कपूर का कहना है कि हमारा नया नाम हमारे नए प्रायोजन को दर्शाता है और अब हमें बंधन समूह का हिस्सा बनने पर गर्व है. संचालन के नियंत्रण के साथ बंधन के पास अधिग्रहीत इकाई का 60% हिस्सा है, जबकि अन्य दो एएमसी में 20% प्रत्येक के पास होंगे. BFHL म्यूचुअल फंड का प्रायोजक होगा.
ये भी पढ़ें- Silicon Valley Bank के सीईओ ने बेचे 3.5 मिलियन डॉलर के शेयर, फिर बैंक हो गया दिवालिया
नई ब्रांड पहचान से कंपनी को अपनी बाजार स्थिति मजबूत करने और अपनी पेशकशों में निवेशकों का विश्वास बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है. कंपनी अपने ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेटिव और ग्राहक-सेंट्रिक सॉल्यूशन प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(PTI इनपुट के साथ)
05:42 PM IST