बाजार की मौजूदा हालत को देखते हुए Snapdeal ने लिया बड़ा फैसला, IPO की योजना टाली, DRHP लिया वापस
Snapdeal IPO: स्नैपडील आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करने वाली थी और 3 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश करने वाली थी. आईपीओ को स्थगित करने के बाद अभी उसने इसके लिए कोई नई टाइमलाइन तय नहीं की है.
Snapdeal को Amazon और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से मजबूत चुनौती मिली. (File Photo)
Snapdeal को Amazon और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से मजबूत चुनौती मिली. (File Photo)
Snapdeal IPO: सॉफ्टबैंक (Softbank) समर्थित ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) ने अपने आईपीओ (IPO) की योजना को टाल दिया है. कंपनी ने बाजार में कमजोरी को देखते हुए अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की योजना स्थगित कर दी है. Snapdeal आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करने वाली थी और 3 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश करने वाली थी. आईपीओ को स्थगित करने के बाद अभी उसने इसके लिए कोई नई टाइमलाइन तय नहीं की है.
DRHP लिया वापस
Snapdeal के एक प्रवक्ता ने बताया, बाजार की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए, कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) वापस लेने का फैसला लिया है. कंपनी IPO लाने पर भविष्य में विचार कर सकती है और यह बाजार की परिस्थितियों और ग्रोथ के लिए पूंजी की जरूत पर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: एक महीने में यह स्मॉलकैप मेटल स्टॉक 22% चढ़ा, आगे 62% रिटर्न के लिए लगाएं दांव, चेक करें TGT
कंपनी के फाउंडर नहीं बेच रहे थे अपनी हिस्सेदारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) के साथ DRHP दाखिल करते समय, बाजार सूत्रों ने संकेत दिया था कि कंपनी 1.5 से 1.7 अरब डॉलर से अधिक का वैल्यूएशन देख रही है. ऑफर के तहत, Starfish I Pte, Wonderful Stars, Sequoia Capital, Kenneth Stuart Glass, Myriad Opportunities Master Fund, Ontario Teacher's Pension Plan Board, Laurent Amouyal और Milestone Trusteeship Services अपने शेयर बेच रहे थे. हालांकि, Snapdeal के फाउंडर्स कुणाल बहल और रोहित बंसल आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रहे थे.
Amazon, Flipkart से मिली चुनौती
किसी समय ई-कॉमर्स सेक्टर दमदार कंपनी रही Snapdeal को Amazon और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से मजबूत चुनौती मिली. इसके प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने वाले 90% से अधिक उत्पादों के दाम 1,000 रुपये से कम होते हैं और इसके 80% से अधिक उपभोक्ता छोटे शहरों में हैं. Snapdeal ने साझेदार संचालित ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए ओम्नीचैनल डिस्ट्रीब्यूशन में विस्तार करने की अपनी योजना की घोषणा की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:19 PM IST