UPSC ने जारी किया CAPF असिस्टेंट कमांडेंट का नोटिफिकेशन, upsc.gov.in पर इन स्टेप्स से करें अप्लाई
UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा केंद्रीय सशक्त पुलिस बल CASF में असिस्टेंट कमांडेंट के 322 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जानिए upsc.gov.in पर कैसे करें अप्लाई.
UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment 2023 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CASF) में असिस्टेंट कमांडेंट के 322 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 26 अप्रैल से ही यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में शैक्षिक योग्यता, परीक्षा शुल्क और सभी विवरण दिए गए हैं.
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि और आयु सीमा (UPSC CAPF Assistant Commandant form last date, Age limit)
संघ लोक सेवा आयोग हर साल सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स जैसे बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एससबी समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर आवेदन मांगता है. इस साल कुल 322 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई 2023 शाम छह बजे तक है. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 25 साल है. वहीं, कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन (UPSC CAPF Assistant Commandant how to apply)
केंद्रीय सशक्त पुलिस फोर्स के आवेदन के लिए शुल्क 200 रुपए है. हालांकि, महिलाओं, एससी, एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स सीएपीएफ में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
-
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कैंडिडेट्स सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- ‘OTR for examinations of UPSC' में जाएं और ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पार्ट 1 को भरें. आवेदन शुल्क भरें और अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अपना एग्जामिनेशन सेंटर भरें और फॉर्म को सब्मिट कर दें.
- भविष्य के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसा होगा एग्जामिनेशन पैटर्न (UPSC CAPF Assistant Commandant Pattern)
सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा छह अगस्त 2023 को होगी. पेपर 1 10 बजे से 12 बजे तक होगा. वहीं, पेपर 2 दो बजे से पांच बजे तक होगा. एग्जाम पैटर्न की बात करें तो पेपर 1 में 250 मार्क्स का ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पेपर होगा. इसमें हर सवाल के चार ऑप्शन दिए जाएंगे. वहीं, पेपर 2 में कैंडिडेट्स को किसी विषय पर निबंध लिखना होगा. दोनों पेपर की मेरिट अलग-अलग होगी. जो कैंडिडेट्स पेपर 1 को क्वालिफाई करेंगे केवल उनकी ही पेपर 2 की कॉपी चेक होगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू होगा.
10:53 PM IST