UPPSC PCS 2022 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप 10 में आठ लड़कियां, uppsc.gov.in पर ऐसे करें चेक
UPPSC PCS 2022 Result Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. आप आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं. टॉप 10 में कुल आठ महिला कैंडिडेट्स हैं.
UPPSC PCS 2022 Result Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2022 की परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया है. फाइनल लिस्ट में कुल 364 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है. वहीं, टॉप 10 रैंक होल्डर में से आठ महिलाएं हैं. यूपीपीएससी के मुताबिक भर्ती परीक्षा की पूरी प्रक्रिया 10 महीने में पूरी हो गई है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (How to check UPPSC PCS Exam 2022 Result)
यूपीपीएससी की पीसीएस मुख्य परीक्षा में कुल 5311 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें 1070 उम्मीदवार पीसीएस मेन्स परीक्षा पास कर इंटरव्यू दिया था. फाइनल लिस्ट में कुल 364 उम्मीदवार के नाम हैं. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले यूपी संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in विजिट करें.
- रिजल्ट सेक्शन में जाएंUPPSC PCS Mains Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए होंगे.
- रिजल्ट में अपना रोल नंबर चेक करें और पीडीएफ को डाउनलोड करें.
आगरा की दिव्या सिकरवार ने किया टॉप (UPPSC PCS 2022 Result topper)
यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा में पहला स्थान आगरा की दिव्या सिकरवार का आया है. दूसरे नंबर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय हैं. बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे नंबर पर हैं. उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर है. अंबेडकरनगर के कुमार गौरव पांचवें स्थान पर हैं. वहीं, लखनऊ की रहने वालीं सल्तनत परवीन छठवें नंबर पर हैं. मध्य प्रदेश की मोनिशा बानो सातवें नंबर पर हैं. आगरा की ऐश्वर्या दुबे ने नौवें स्थान और गोंडा के संदीप कुमार तिवारी 10वें स्थान पर हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फाइनल रिजल्ट में सफल कुल 364 कैंडिडेट्स में 254 पुरुष और 110 महिलाएं हैं. एसडीएम के पद के लिए 19 महिलाएं, 20 पुरुष अधिकारी चुने गए हैं. डिप्टी एसपी के पद के लिए 26 महिलाएं और 67 पुरुष अधिकारियों का चयन हुआ है. कुल सफल 364 अभ्यर्थियों में 110 महिलाएं, 254 पुरुष हैं. परीक्षा तीन चरण में हुई थी. पहला चरण प्रीलिम्स एग्जाम, दूसरा चरण मेन्स की परीक्षा और तीसरा चरण इंटरव्यू था.
09:37 PM IST