UPPSC Recruitment 2022: 19 परीक्षाओं के लिए जारी हुआ कैलेंडर, आपके मतलब की तारीख यहां चेक करें
UPPSC Recruitment 2022: मार्च से दिसंबर के बीच परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. यूपीपीएससी ने खासतौर से 19 परीक्षाओं के लिए ये कैलेंडर रिलीज किया है. इच्छुक कैंडिडेटस 2022 का वार्षिक कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर देख सकते हैं.
पीसीएस (मेन्स)- 2021 की परीक्षा 23 से 27 मार्च के बीच होगी. (फाइल फोटो: एएनआई)
पीसीएस (मेन्स)- 2021 की परीक्षा 23 से 27 मार्च के बीच होगी. (फाइल फोटो: एएनआई)
UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. तारीखों के मुताबिक इस साल मार्च से दिसंबर के बीच परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. यूपीपीएससी ने खासतौर से 19 परीक्षाओं के लिए ये कैलेंडर रिलीज किया है. इच्छुक कैंडिडेटस 2022 का वार्षिक कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर देख सकते हैं.
UPPSC Recruitment 2022: कुछ महत्वपूर्ण डेट्स
- विभिन्न राज्य स्तरीय प्रशासनिक पदों के लिए परीक्षा होगी.
- डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी की भर्ती के लिए परीक्षा होगी.
- पीसीएस ( प्रीलिम्स)- 2022 की परीक्षा 12 जून को आयोजित की जाएगी.
- पीसीएस (मेन्स)- 2021 की परीक्षा 23 से 27 मार्च के बीच होगी.
- ग्रेड बी कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर की 2021 की भर्ती के लिए 5 मार्च को परीक्षा होगी.
- गर्वमेंट इंटरमीडिएट कॉलेज परीक्षा- 2020 के लिए लेक्चरर (पुरुष/महिला) की भर्ती के लिए 13 मार्च को परीक्षा होगी.
- गर्वमेंट डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर-2020 के लिए 15 मार्च को एग्जाम होगा.
- आयोग पीसीएस- 2021 मेन्स एग्जाम 23 मार्च से आयोजित करेगा.
- सहायक वन संरक्षक (ACF)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) सेवा (मुख्य परीक्षा)- 2021 3 अप्रैल से आयोजित की जाएगी.
- आयोग स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक भर्ती परीक्षा-2017 (2022 में पुनः विज्ञापित) 10 अप्रैल को आयोजित करेगा.
- संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा (जनरल / स्पेशल सलेक्शन)- 2021 की परीक्षा 17 अप्रैल को होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
- रिव्यू ऑफिसर (RO)/ असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) (जनरल / स्पेशल सलेक्शन) मुख्य परीक्षा-2021, 24 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
- लेक्चरर (सरकारी आश्रम सिस्टम स्कूल ) मुख्य परीक्षा-2021 का आयोजन 1 मई को होगा.
- इसके बाद वेटरनरी ऑफिसर (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020 का आयोजन 15 मई को होगा और मैनेजर (सिस्टम) परीक्षा-2021 प्रोग्रामर ग्रेड-2/कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी/मैनेजर (सिस्टम) परीक्षा-2021 के तहत 25 मई को होगी.
- आयोग ने 24 जुलाई को होने वाली स्टाफ नर्स (पुरुष) मुख्य परीक्षा-2017 निर्धारित की है, वहीं मेडिकल ऑफिसर (कम्युनिटी हेल्थ) आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं- 2021, 31 जुलाई और लेक्चरर होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020, 14 अगस्त को होगी.
- सहायक रेडियो अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2018, 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी और उसके बाद संयुक्त राज्य/अपरअधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2022 मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
03:31 PM IST