SSC ने जारी किया CHSL, MTS और CPO परीक्षाओं का कैलेंडर, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC 2023 MTS, CPO, CHSL Exam Calendar Released: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने एमटीएस, सीपीओ, सीएचएसएल और एसपीओ परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. सीएचएसएल की परीक्षा का आयोजन अगस्त 2023 को किया जाएगा. जानिए परीक्षा का पूरा कैलेंडर.
SSC 2023 MTS, CPO, CHSL Exam Calendar Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस, सीपीओ, सीएचएसएल और एसआई पद की परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. इच्छुक कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 10+2 यानी CHSL परीक्षा का आयोजन अगस्त 2023 तक किया जाएगा. वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी एमटीएस लेवल की परीक्षा सितंबर 2023 में आयोजित की जाएगी.
SSC 2023 Exam Calendar: इस दिन होगी CHSL की परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार CHSL (10+2) लेवल की परीक्षा का आयोजन दो अगस्त 2023 से लेकर 22 अगस्त 2023 तक होगा. इसका नोटिफिकेशन नौ मई को जारी हो सकता है. इस परीक्षा के जरिए अलग-अलग मंत्रालयों, विभागों, प्राधिकरण और सरकारी संस्थाओं में लोवर डिविजनल क्लर्क, जूनियर सचिवालय असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाती है.
SSC 2023 Exam Calendar: सितंबर में एमटीएस की परीक्षा
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार की परीक्षा एक सितंबर 2023 से लेकर 29 सितंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी. एमटीएस परीक्षा के जरिए जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय पदों पर भर्ती की जाती है. इसका नोटिफिकेशन 14 जून 2023 को जारी हो सकता है. सबसे आखिर में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी. एसएससी सीपीओ की परीक्षा तीन अक्टूबर 2023 से लेकर छह अक्टूबर 2023 तक आयोजित होगी. एसएससी सीपीओ एग्जाम का नोटिफिकेशन 20 जुलाई 2023 को जारी हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एसएससी सीपीओ के जरिए दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एस.आई के पदों पर भर्ती होती है. परीक्षा कैलेंडर के साथ कर्मचारी चयन आयोग ने कैंडिडेट्स को सलाह दी है कि वह एसएससी की वेबसाइट को भी नियमित तौर पर चेक करते रहें. आप एसएससी की परीक्षा का पूरा कैलेंडर इस डायरेक्ट लिंक के जरिए भी चेक कर सकते हैं.
11:48 PM IST