SSC ने JE के पदों पर निकाली भर्ती, 1.12 लाख तक मिलेगी सैलरी, 16 अगस्त से पहले करें आवेदन
SSC Jobs 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के जरिए 1324 पद भरे जाएंगे.
SSC ने JE के पदों पर निकाली भर्ती, 1.12 लाख तक मिलेगी सैलरी, 16 अगस्त से पहले करें आवेदन
SSC ने JE के पदों पर निकाली भर्ती, 1.12 लाख तक मिलेगी सैलरी, 16 अगस्त से पहले करें आवेदन
SSC Jobs 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. SSC( कर्मचारी चयन आयोग) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आप 16 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं अप्लाई-ssc.nic.in
इतने पदों पर की जाएगी भर्ती
इसके जरिए 1324 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके जरिए सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये रही वैकेंसी डीटेल्स
कर्मचारी चयन आयोग में 613 पद अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए है. 121 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 288 पद ओबीसी, 96 पद एसटी और एससी के लिए 206 पद आरक्षित हैं.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
अगर आप इस पोस्ट के लिए सिलेक्ट होते हैं तो आपको 35 हजार 400 रुपए से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
ये है उम्र सीमा
अगर आप जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपकी उम्र 20 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को कुछ छूट दी जाएगी. इनमें एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है.
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देना होगा. वहीं महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग (PwD) और पूर्व सैनिक (ESM) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
ये है सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा लिया जाएगा. इसमें पास होने वालों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जाएंगे. उसके बाद पोस्टिंग दी जाएगी.
इस तरह करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in यह पर जाएं.
- यहां Notice of Junior Engineer (Civil, Mechanical and Electrical) Examination पर क्लिक करें.
- यहां Home page पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद सभी डीटेल्स भर कर फॉर्म भरें.
- इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फोटो अपलोड कर दें.
- आपको 100 रुपए फीस जमा करने होंगे.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें.
02:40 PM IST