SBI PO Mains 2021: स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन्स का रिजल्ट हुआ जारी, यहां कर सकते हैं चेक
SBI PO Mains 2021: भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन्स 2021 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जानिए कहां देख सकते हैं आप रिजल्ट.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
SBI PO Mains 2021: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन्स 2021 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडीडेट्स SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के करियर सेक्शन में जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टेट बैंक ने SBI PO Mains 2021 के रिजल्ट की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर की. SBI ने ट्वीट कर कहा कि इंतजार खत्म हो गया. प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन्स का रिजल्ट अनाउंस हो गया. अधिक जानकारी के लिए https://sbi.co.in/web/careers इस लिंक पर विजिट करें.
The wait is over! Probationary Officers (Main Examination) results have been announced. To know more, visit: https://t.co/csDkK7FW2s#SBI #Recruitment #Results #AzadiKaAmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI #AmritMahotsav pic.twitter.com/lOwC7tpfq3
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 26, 2022
यहां चेक करें SBI PO Mains 2021 Result
- सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें.
- होमपेज पर आपको करियर टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको नया वेबपेज दिखेगा, लेटेस्ट एनाउंसमेंट सेक्शन में जाकर SBI PO Mains 2021 result लिंक पर क्लिक करें.
- यहां कैंडिडेट्स को SBI PO Result 2021 का पीडीएफ खुलेगा.
- यहां आप अपने रोल नंबर चेक सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नवंबर में आयोजित हुई थी परीक्षा
इस सेलेक्शन प्रोसेस में भारतीय स्टेट बैंक में 2056 Probationary Officers पदों की भर्ती की जानी है. SBI PO Mains 2021 के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस अक्टूबर, 2021 में शुरू हुई थी. प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन्स 2021 की परीक्षा नवंबर 20, 21 और 27, 2021 को आयोजित की गई थी.
03:31 PM IST