Punjab and Sind Bank में 183 पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट, इस लिंक से करें अप्लाई
Punjab and Sind Bank: अगर आप बैंक की तैयारी कर रहें हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. Punjab & Sind बैंक ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके लिए 28 जून से आवेदन शुरू हो गए हैं.
Punjab and Sind Bank में 183 पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट, इस लिंक से करें अप्लाई
Punjab and Sind Bank में 183 पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट, इस लिंक से करें अप्लाई
Punjab & Sind Bank: अगर आप बैंक की तैयारी कर रहें हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. Punjab & Sind बैंक ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके लिए 28 जून से आवेदन शुरू हो गए हैं.
ये रहा आवेदन का डायरेक्ट लिंक
अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो Punjab & Sind की official website punjabandsindbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से पंजाब एंड सिंध SO की 183 पदों को भरा जाएगा.
इन पोस्ट पर होगी भर्ती(Vacancy Details)
Total Vacancy 183 Posts
IT Officer-24
Rajbhasha Officer-02
Software Developer-09
Law Manager-06
Chartered Accountant-13
IT Manager-17
Security Officer-11
Rajbhasha Officer-05
Digital Manager-02
Forex Officer-06
Punjab & Sind SO Bharti 2023:महत्वपूर्ण डेट्स
इस दिन से शुरू है आवेदन-28 June, 2023
ये है आवेदन की लास्ट डेट- 12 July, 2023
Punjab & Sind SO Bharti 2023 Eligibility Criteria
इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की ड्रिगी होनी चाहिए.
Punjab & Sind SO Bharti 2023 Age Limit
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्याद 35 साल होनी चाहिए.
Punjab & Sind SO Bharti 2023 Selection Process
इस भर्ती के लिए पहले ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) ली जाएगी. इसके बाद Interview के लिए बुलाया जाएगा,.
Punjab & Sind SO Bharti 2023 Application Fees
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, General उम्मीदवार को 1003 रुपये और SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए 177 रुपये है.
Punjab & Sind SO Bharti 2023: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत
आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
पैन कार्ड (PAN Card)
जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
ऐसे करें अप्लाई
Punjab & Sind Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर Online Apply लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, जिसमें एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) दिखेगा.
अब Application Form भरें.
सभी जानकारी के भरने के बाद Documents को स्कैन करके अपलोड करें.
सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें.
07:44 PM IST