तो झांसा थी 20,000 वेकेंसी वाली बात? जानिए RFP कॉन्स्टेबल भर्ती पर Indian Railway ने कैसे किया आगाह
हाल ही में एक मैसेज वायरल हो रहा है जहां ये दावा किया जा रहा है कि RPF में कांस्टेबल के पद पर 20 हजार जॉब वैकेंसी निकली है. सरकार ने इस वायरल मैसेज का खंडन किया है और इस दावे को फर्जी बताया है.
तो झांसा थी 20,000 वेकेंसी वाली बात? जानिए RFP कॉन्स्टेबल भर्ती पर Indian Railway ने कैसे किया आगाह
तो झांसा थी 20,000 वेकेंसी वाली बात? जानिए RFP कॉन्स्टेबल भर्ती पर Indian Railway ने कैसे किया आगाह
PIB Fact Check: इंटरनेट की दुनिया में कई बार फेक और झूठी खबर वायरल हो जाती है, जिसका सरकार समय-समय पर खंडन करती है. इसी सिलसिले में एक और उदाहरण सबके सामने आया है. हाल ही में एक मैसेज वायरल हो रहा था, जिसमें कहा जा रहा था कि आरपीएफ में कांस्टेबल के 20 हजार पदों पर भर्ती निकली है. इस संबंध में सोशल और प्रिंट मीडिया पर फेक मैसेज प्रसारित किया जा रहा है. इस वायरल पोस्ट को लेकर सरकार के फैक्ट चेकर साइट PIB Fact Check ने ट्वीट कर इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है.
Clarification about recruitment for 20000 posts of Constable in RPF
— PIB India (@PIB_India) March 31, 2023
Read more: https://t.co/2SWMnQuNJX
क्या है इस वायरल मैसेज का सच?
सरकार के फैक्ट चेकर PIB Fact Check ने इस वायरल मैसेज (Viral Message) का सच बताया गया है. सरकार ने बताया कि इस तरह से वायरल हो रहा मैसेज पूरे तरीके से गलत है. सरकार ने इस वायरल मैसेज का खंडन किया है और इस दावे को फर्जी बताया है.
क्या है PIB फैक्ट चेक?
बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.
07:28 PM IST