Jobs 2022: NABARD में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली जबरदस्त वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी, तुरंत करें अप्लाई
NABARD Recruitment 2022: इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी जरूरी है.
NABARD Recruitment 2022: कृषि और ग्रामीण विकास राष्ट्रीय बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development) यानी नाबार्ड (NABARD) में सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली गई है. लिहाजा इस बैंक नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के पास जॉब पाने का गोल्डन चांस है. इस नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार नाबार्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नाबार्ड ने असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड A) के पदों पर नौकरियां निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर उम्मीदवार इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नौकरी के लिए अप्लाई करते समय उम्मीदवारों को बस कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
07 अगस्त 2022 तक कर सकते हैं अप्लाई
नाबार्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 170 पदों पर भर्तियां की जानी है. इन पदों के लिए उम्मीदवार 07 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन पढ़ने या आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
जानें आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट मैनेजर के 161 पद भरे जाएंगे. वहीं, एएम (राजभाषा) के लिए 7 और अतिरिक्त असिस्टेंट मैनेजर के दो पदों पर भर्तियां की जाएगी. आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वालों की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. नाबार्ड एएम भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 150 रुपये फीस रखी गई है.
ऐसे होगा चयन
नाबार्ड ग्रेड ए प्रीलिम्स परीक्षा
नाबार्ड ग्रेड ए मेन्स परीक्षा
नाबार्ड ग्रेड ए इंटरव्यू