कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस विभाग में भर्ती हो सकेंगे ट्रांसजेंडर, मिलेगा 1 फीसदी का आरक्षण
Transgenders reservation in Police: कर्नाटक राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में सभी रैंक पर ट्रांसजेंडर समुदाय को एक फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है.
ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा पुलिस विभाग में रिजर्वेशन. (Source: PTI)
ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा पुलिस विभाग में रिजर्वेशन. (Source: PTI)
Transgenders reservation in Police: कर्नाटक सरकार की राज्य पुलिस ने विभाग में सभी रैंक पर ट्रांसजेडर समुदाय (Transgenders) को एक फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है. कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (Director general and Inspector-general of police) प्रवीण सूद ने कहा कि कर्नाटक में ट्रांसजेंडरों को राज्य पुलिस विभाग में भर्ती पर एक फीसदी का रिजर्वेशन दिया जाएगा.
पहले महिलाओं के आरक्षण की बात होती थी
डीजी सूद ने बताया, "हमने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि पुलिस विभाग की सभी भर्तियों पर ट्रांसजेंडर समुदाय को एक फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा. अभी तक पुलिस विभाग में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भर्ती ही की जाती रही है. 3-4 दशक पहले हमें महिलाओं को भी पुलिस विभाग में आरक्षण (women reservation) देने की बात करनी होती था. हमारा लक्ष्य पुलिस विभाग में 25 फीसदी महिलाओं की भर्ती करने का है. "
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर फैले पूर्वाग्रहों को समाप्त करना है
सूद ने आगे कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय को आरक्षण (Reservation in Police Department) देने का यह फैसला पुलिस विभाग ने समाज में फैले पूर्वाग्रहों को दूर करने के लिए लिया है. इससे ट्रांसजेंडर समुदाय को भी समाज के मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी.
पुलिस होगी मजबूत
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग (Karnataka Police) में सभी को समान अवसर मिलना चाहिए. इसके लिए हमने सभी रैंक पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए 1 फीसदी आरक्षण को अनिवार्य किया है. हमें लगता है कि इससे उन्हें मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी और लंबे समय में पुलिस विभाग को भी इससे मजबूती मिलेगी. सूद ने कहा कि समाज में ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर फैले पूर्वाग्रहों को दूर करने के लिए पुलिस ने यह फैसला लिया है.
Yes. You read it right! Karnataka State Police is an equal opportunity organisation. We are recruiting men, women and even transgenders. pic.twitter.com/HhM3RtxpQv
— DGP KARNATAKA (@DgpKarnataka) December 21, 2021
इससे जुड़े भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीजी ने कहा कि हम आवेदनों की प्रतीक्षा करेंगे और उन्हें भर्ती करेंगे. उन्होंने कहा कि हर भर्ती में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए 1 फीसदी भर्ती आरक्षित होगी.
02:08 PM IST