ChatGPT खा जाएगा आपकी नौकरी! OpenAI ने बताया चैट जीपीटी से किन जॉब्स पर मंडरा रहा खतरा, कौन सी रहेंगी सेफ
Jobs at risk by ChatGPT: चैट जीपीटी के आने के बाद से ही लोगों में इस बात की चिंता बनी हुई है कि क्या इससे उनकी नौकरी पर खतरा आ सकता है. Open AI ने खुद बताया कि इससे किन नौकरी पर खतरा है और कौन सी नौकरी सेफ है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Jobs at risk by ChatGPT: चैट जीपीटी ने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है, लेकिन इसके साथ ही लोगों में इस बात का भी डर बना हुआ है कि कहीं इससे लोगों की नौकरियों पर भी खतरा न आ जाए. ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन (Sam Altman) ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी समाज को फिर से रिशेप करेगी और उन्हें चिंता है कि AI Chatbots से बहुत सारी मौजूदा नौकरी खत्म हो सकती है. उन्होंने कहा कि चैट जीपीटी कई सारी वास्तविक खतरों के साथ आती है. इसके बाद खुद OpenAI ने बता दिया कि उसके आ जाने से किन नौकरियों पर खतरा आ सकता है और कौन से जॉब पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
खतरे में हैं ये नौकरी
ये जॉब्स हैं सेफ
ChatGPT से डरना चाहिए?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑल्टमैन ने कहा कि हमें इसे लेकर सावधान रहना होगा. मुझे लगता है कि लोगों को खुश होना चाहिए कि हम इससे थोड़ा डरे हुए हैं. जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी कंपनी बनाने को लेकर क्यों डरे हुए हैं, तो उन्होंने कहा कि अगर मैं कहता हूं कि मैं डरा हुआ नहीं हूं, तो लोगों को मुझ पर भरोसा नहीं करना चाहिए या बहुत दुखी होना चाहिए कि मैं इस नौकरी में हूं.
उन्होंने कहा कि ये सच है कि ChatGPT बहुत सारी नौकरियों को खत्म करने जा रही है. इसे हम बेहतर बना सकते हैं. हमारे जीवन पर प्रभाव और हमारे जीवन में सुधार के लिए इस AI को बनाया गया है. यह मानवता के लिए सबसे बड़ा विकास होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:59 PM IST