JNU Recruitment 2023: जेएनयू में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, इस दिन होगी परीक्षा
JNU Recruitment 2023: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने नॉन-टीचिंग पोस्ट पर कई भर्तियां निकाली है. जारी नोटिस के अनुसार, इस नॉन-टीचिंग पोस्ट के लिए 26 अप्रैल और 27 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
JNU Recruitment 2023: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने नॉन-टीचिंग पोस्ट पर कई भर्तियां निकाली है. जारी नोटिस के अनुसार, इस नॉन-टीचिंग पोस्ट के लिए 26 अप्रैल और 27 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी. नोटिफिकेशन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जल्द जारी होगा सूचना पर्ची जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) जल्द ही डीटेल्स को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा. जिसमें आपको किस दिन होगी परीक्षा, समय, किस जगह होगी परीक्षा बताया गया होगा. इसके साथ ही परीक्षा को लेकर जरुरी निर्देश और अन्य डीटेल्स होंगे. कैसे होगी परीक्षा जेएनयू भर्ती परीक्षा में सामान्य जागरूकता(General Awareness), तर्क क्षमता(Reasoning Ability), गणितीय क्षमता ( Mathematical Ability) और कंप्यूटर जागरूकता (Computer Awareness)सीबीटी प्रश्न पत्र बहुभाषी (अंग्रेजी और हिंदी में) होंगे. उम्मीदवारों अपनी पसंद के अनुसार भाषा का चुनाव कर सकते हैं. भाषा में ऑप्शन के तौर पर हिंदी या अंग्रेजी होगी. इन पदों पर होगी भर्ती कनिष्ठ सहायक निजी सहायक आशुलिपिक अर्ध पेशेवर सहायक सांख्यिकीय सहायक सहायक प्रयोगशाला सहायक पेशेवर सहायक कनिष्ठ अनुवादक अधिकारी कार्टोग्राफिक सहायक खेल सहायक सहायक प्रबंधक (अतिथि गृह) जूनियर ऑपरेटर तकनीकी सहायक मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) प्रयोगशाला परिचारक मेस हेल्पर कुक जूनियर तकनीशियन (सीएलएआर) वर्क्स असिस्टेंट (वायरमैन; वायरमैन (टेलीफोन); कारपेंटर; मेसन) लिफ्ट ऑपरेटर इंजीनियरिंग अटेंडेंट (खलासी (सिविल); खलासी (इलेक्ट्रिकल)) तकनीशियन (यूएसआईसी) इस नंबर से ले सकते हैं जानकारी किसी भी तरह की जानकारी के लिए NTA Help Desk 011-69227700 & 011-40759000 or पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा jnursupport@nta.ac.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं. ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर, “गैर-शैक्षणिक पदों के लिए जेएनयू भर्ती परीक्षा - 2023” पर क्लिक करें.
- आपके स्क्रीन पर एक नया पेज दिखेगा.
- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक कर लॉग इन डीटेल्स भरें.