JNU Recruitment 2020: जवाहर लाल नेहरू यूनिर्वसिटी ने स्टेनो, पर्सनल असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और सेक्शन ऑफिसर पोस्टों के लिए एक साल के डेपुटेशन के लिए नौकरी के आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत कुल 15 पोस्टों के लिए सेलेक्शन किया जाएगा. इन पोस्टों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 November 2020 रखी गई है. इस नौकरी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए http://www.jnu.ac.in/career वेबसाइट पर जा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेक्शन ऑफीसर पोस्ट पर ये होगी सैलरी

सेक्शन ऑफीसर की पोस्ट लेवल 7 की पोस्ट है इस पर सैलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 44900 से 142400 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी. इस पोस्ट पर कुल 4 कैंडिडेट्स की भर्ती होनी है.

सीनियर असिस्टेंट पोस्ट पर ये होगी सैलरी

सीनियर असिस्टेंट की पोस्ट के लिए कुल 2 लोगों की भर्ती होनी है ये लेवल 6 की पोस्ट है. इस पोस्ट पर सैलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की सैलरी 35400 से 112400 रुपये के बीच होगी.

पर्सनल असिस्टेंट पोस्ट का ये होगा लेवर

पर्सनल असिस्टेंट पोस्ट के लिए कुल 8 पोस्टों पर भर्ती होनी है ये लेवल 6 की पोस्ट है इस पोस्ट पर सैलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 35400 से 112400 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी.

स्टेनोग्राफर पोस्ट का ये होगा लेवल

स्टेनोग्राफर की पोस्ट के लिए एक पोस्ट पर भर्ती होनी है ये लेवल 4 की पोस्ट है इस पोस्ट के लिए सैलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 25500 से 81100 के बीच सैलरी मिलेगी.

ये चाहिए शैक्षिक योग्यता

सेक्शन ऑफीसर और सीनियर असिस्टेंट की पोस्ट के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएट होनी चाहिए वहीं पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए शैक्षिक योग्यता क्लास 12 मांगी गई है.साथ ही कैंडिडेट का किसी केंद्र सरकार की संस्था या शिक्षण संस्थान मे समकक्ष पद पर पहले से नौकरी कर रहा होना अनिवार्य है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

यहां भेजें कॉपी

फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी 16.11.2020 को शाम 5:30 बजे तक Assistant Registrar (Recruitment Cell), Room No. 131, Administrative Block, Jawaharlal Nehru University, New Mehrauli Road, New Delhi-110067 पते पर पहुंच जानी चाहिए.