Indian Navy Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में नौकरी का मौका, आज से आवेदन शुरू, जानें डीटेल
Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना जॉब वैकेंसी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आज से आवेदन कर सकते हैं.
Indian Navy Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में नौकरी का मौका, आज से आवेदन शुरू, जानें डीटेल
Indian Navy Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में नौकरी का मौका, आज से आवेदन शुरू, जानें डीटेल
Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना जॉब वैकेंसी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए योग्य हैं वे आज से आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पोस्ट डीटेल.
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कौन कर सकता है अप्लाई
इस पोस्ट के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए.
ये है महत्वपूर्ण तारीख
06-01-2024-इस पोस्ट के लिए आज से आवेदन शुरू हो चुके हैं.
20-01-2024-आवेदन की लास्ट डेट 20 जनवरी है.
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए.
क्या होनी चाहिए योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी बोर्ड से वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा (10 + 2 पैटर्न) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) में कम से कम 70% कुल अंक और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक (या तो दसवीं कक्षा में या बारहवीं कक्षा) होने चाहिए. वहीं उम्मीदवार जो जेईई (मुख्य) - 2023 परीक्षा (बी.ई./बी.टेक के लिए) के लिए उपस्थित हुए हैं. सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के लिए कॉल एनटीए द्वारा प्रकाशित जेईई (मेन) ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) - 2023 के आधार पर जारी की जाएगी.
कितने पोस्ट पर की जाएगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कार्यकारी एवं तकनीकी शाखा(Executive & Technical Branch) के 35 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी.
कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवारों को वेबसाइट www.join Indiannavy.gov.in पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- इसके बाद आपके होम पेज पर आवेदन लिंक दिखेगा.
- आवेदन करने के लिए आपको ई-मेल आईडी और फोन नंबर से लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद सभी डीटेल्स दर्ज करें.
- जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे उसको स्कैन कर अपलोड करें.
- सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें.
ध्यान रखने वाली बात
- मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र/12वीं कक्षा प्रमाणपत्र में दिए गए अनुसार व्यक्तिगत विवरण सही तरीके से भरें.
- ई-मेल पता, मोबाइल नंबर जैसी फ़ील्ड अनिवार्य फ़ील्ड हैं और उन्हें भरना आवश्यक है.
- सभी डॉक्यूमेंट्स, जन्मतिथि का प्रमाण (10वीं/12वीं प्रमाण पत्र के अनुसार), 10वीं कक्षा की मार्कशीट, 12वीं कक्षा की मार्कशीट, जेईई (मुख्य)-2023 स्कोर कार्ड सही से अपलोड करें.
- आवेदन भरते समय एक हाल में लिया गया पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ मूल जेपीजी/टीआईएफएफ प्रारूप में स्कैन कर अपलोड करें.
- यदि कोई स्कैन किया गया डॉक्यूमेंट्स किसी भी कारण से सही तरीके से अपलोड नहीं हुआ तो आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा.
- एक बार जमा किया गया आवेदन अंतिम होगा और संशोधन/परिवर्तन के लिए दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
03:11 PM IST