Banking Jobs: निकल गया IBPS RRB PO प्रीलिम्स का रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक
IBPS RRB PO Prelims: आईबीपीएस ने आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.
आईबीपीएस ने आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. (फोटो: Pixabay)
आईबीपीएस ने आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. (फोटो: Pixabay)
IBPS RRB PO Prelims 2021 Result: बैंकिग के कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021 (IBPS RRB PO Prelims Result 2021) घोषित कर दिया है. जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे वो आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें कि आईबीपएस आरआरबी ऑफिसर्स स्केल-I प्रीलिम्स 2021 की परीक्षा 1 और 7 अगस्त को हुई थी. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न थे. परीक्षा में 80 नंबरों के लिए कुल 40 सवाल पूछे गए थे.
दूसरी वेबसाइट्स से किया सावधान
वहीं आईबीपीएस ने सभी संभावित आवेदक को जानकारी दी है कि उसकी एकमात्र आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in है. संस्थान से जुड़ी सभी तरह की सूचना नोटिफेकशन और परीक्षा के लिए इसी वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं आईबीपीएस अपने नाम से मिलते जुलते किसी भी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन, फीस और दूसरी चीजों के लिए जिम्मेदार नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैंडिडेट्स को दी ये सलाह
इसने ये भी कहा है कि IBPS किसी तरह का कोचिंग क्लास नहीं कराता. यह किसी तरह का एग्जामिनेशन मैटेरियल न तो पब्लिश या वितरित करता है. वहीं इन चीजों के लिए इसने किसी भी संस्थान, एजेंसी या व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया है. संस्थान ने आईबीपीएस ऑफिसर्स स्केल-I का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जो छात्र इसमें शामिल हुए हैं वो इसमें अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आपको बता दें कि 31 अगस्त 2021 तक ये रिजल्ट देखा जा सकता है.
IBPS RRB PO प्रीलिम्स का रिजल्ट देखने का स्टेप्स
स्टेप 1: IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'IBPS RRB Officer Scale - I Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर IBPS RRB PO prelims रिजल्ट 2021 खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करने के बाद, डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.
IBPS RRB PO Prelims: आईबीपीएस ने आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
02:18 PM IST