ग्रेजुएट्स को 75000 की स्कॉलरशिप दे रही ये वेबसाइट, जानें कैसे करना होगा अप्लाई
HDFC Bank मेधावी छात्रों के लिए एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम लेकर आई है. इसके जरिए छात्रों को 75000 हजार तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल.
ग्रेजुएट्स को 75000 की स्कॉलरशिप दे रही ये वेबसाइट, जानें कैसे करना होगा अप्लाई
ग्रेजुएट्स को 75000 की स्कॉलरशिप दे रही ये वेबसाइट, जानें कैसे करना होगा अप्लाई
HDFC Bank Parivartan ECSS Programme: अगर आप अपने बच्चे को शिक्षा देना चाहते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. HDFC Bank मेधावी छात्रों के लिए एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम लेकर आई है. इसके जरिए छात्रों को 75000 हजार तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल.
अब पैसे की कमी से नहीं रुकेगी पढ़ाई
- एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ईसीएसएस प्रोग्राम 2023 – 24 लेकर आया है. इस प्रोग्राम का फायदा स्कूल और कॉलेज दोनों छात्रों को मिलेगा. इसका फायदा यह होगा कि जो बच्चे पैसे की कमी से पढ़ाई नहीं कर पा रहे तो उन्हें पढ़ाई का मौका मिलेगा और वे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे.एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का ईसीएसएस कार्यक्रम 2023-24 एचडीएफसी बैंक की एक पहल है जिसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों के मेधावी और जरूरतमंद छात्रों का समर्थन करना है.
- किसी भी क्लास के छात्र कर सकते हैं अप्लाई
- छात्रवृत्ति कार्यक्रम क्लास 1 से 12 तक के स्कूली छात्रों और डिप्लोमा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, यूजी और पीजी (सामान्य और पेशेवर) कार्यक्रम करने वालों के लिए है. ईसीएसएस कार्यक्रम के तहत, जो छात्र व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्या या किसी अन्य वित्तीय समस्या के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और पढ़ाई छोड़ने का खतरा है, उन्हें उनकी पढ़ाई के लिए 75,000 रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये रहा हेल्पलाइन नंबर
किसी भी मदद या सहायता के लिए आप दिए गए इस नंबर पर 011-430-92248 (Ext: 116) सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 10 से 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप hdfcbankecss@buddy4study.com पर ईमेल कर सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के ईसीएसएस कार्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के ईसीएसएस कार्यक्रम के लिए आवेदन की तीन अंतिम तिथियां हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है, दूसरे आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है और तीसरे आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है.
आवेदन के समय इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत
एसडीएम/डीएम/कलेक्टर कार्यालय/तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
Salary slip or letter from employer (सैलरी स्लिप)
ITR
Affidavit ( एफिडेविट)
मास्टर्स स्कॉलरशिप के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
इस स्कॉलरशिप के लिए कोई भी छात्र अप्लाई कर सकते हैं. जो भारत में मान्यता प्राप्त कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (सामान्य पाठ्यक्रम - एमकॉम, एमए, आदि और व्यावसायिक पाठ्यक्रम - एमटेक, एमबीए, आदि) कंपलीट कर चुका हो.
आवेदन करने वालों को ग्रेजुएशन में कम से कम 55% नंबर हो.
वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए.
उन आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी जो पिछले तीन वर्षों के दौरान आए व्यक्तिगत या पारिवारिक संकटों का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण वे शिक्षा की लागत वहन करने में असमर्थ हैं और पढ़ाई छोड़ने का खतरा है.
यह स्कॉलरशिप सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है.
सामान्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए - INR 35,000 और व्यावसायिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए - INR 75,000 रुपये दिए जाएंगे.
ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
- इसके लिए वे छात्र अप्लाई कर सकते हैं जो भारत में मान्यता प्राप्त कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम (सामान्य पाठ्यक्रम- बीकॉम, बीएससी, बीए, बीसीए, आदि और व्यावसायिक पाठ्यक्रम- बीटेक, एमबीबीएस, एलएलबी, बी आर्क, नर्सिंग) करना हो.
- 12वीं में कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो.
- वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए.
- उन आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी जो पिछले तीन वर्षों के दौरान आए व्यक्तिगत या पारिवारिक संकटों का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण वे शिक्षा की लागत वहन करने में असमर्थ हैं और पढ़ाई छोड़ने का खतरा है.
- यह स्कॉलरशिप सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है.
- सामान्य स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए - INR 30,000 और व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए - INR 50,000 दिए जाएंगे.
09:57 AM IST