Google ने किया Layoff का ऐलान, AI के चलते जा रही नौकरी! जानिए किन विभागों पर होगा असर
Google Layoff: पिछले कई महीनों से अलग-अलग कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है. इसी बीच गूगल ने भी छंटनी करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि यह छंटनी कॉस्ट कटिंग के लिए की जा रही है.
Google Layoff: पिछले कई महीनों से अलग-अलग कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है. इसी बीच गूगल ने भी छंटनी करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि यह छंटनी कॉस्ट कटिंग के लिए की जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि इसकी सबसे बड़ी वजह एआई यानी आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस है. इस छंटनी में रियल एस्टेट और फाइनेंस डिपार्टमेंट की टीम के कर्मचारियों पर असर पड़ेगा.
गूगल ने जो छंटनी की है, वह ग्लोबल लेवल की है. गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि छंटनी से जो भी कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं, वह इंटरन रोल के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपनी इन कर्मचारियों को भारत, शिकागो, अटलांटा और डबलिन समेत उन जगहों पर भेजेगी, जहां कंपनी ने निवेश किया है.
इन विभागों के कर्मचारी होंगे प्रभावित
इस छंटनी में गूगल के ट्रेडरी, बिजनेस सर्विसेज और रेवेन्यू कैश ऑपरेशन्स विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कथित तौर पर साल की शुरुआत में ही कर्मचारियों को और अधिक नौकरी कटौती की उम्मीद करने के लिए कहा था.
कई कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सिर्फ गूगल ही नहीं है जो छंटनी कर रही है. इसके अलावा भी कई कंपनियों ने छंटनी की है. जब से एआई आया है, तब से लेकर अब तक टेक्नोलॉजी की कई कंपनियों में छंटनी देखने को मिल चुकी है. साल 2024 में गूगल ही नहीं, बल्कि Tesla, Apple और Amazon ने भी छंटनी की है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में टेक कंपनियों से 58 हजार से भी अधिक लोग निकाले जा चुके हैं.
02:23 PM IST