लाखों सरकारी कर्मचारियों की यह डिमांड पूरी कर सकती है सरकार, इन इम्प्लॉइज को होगा बड़ा फायदा
यूपी में 18 लाख सरकारी अफसर, कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. यहां के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme, OPS) की बहाली के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे, जिस पर विचार के लिए योगी सरकार राजी हो गई है.
अगर यह मांग मान ली जाती है तो इससे 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा. (फोटो : Reuters)
अगर यह मांग मान ली जाती है तो इससे 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा. (फोटो : Reuters)
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले यूपी में 18 लाख सरकारी अफसर, कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. यहां के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme, OPS) की बहाली के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे, जिस पर विचार के लिए योगी सरकार राजी हो गई है. अगर चुनाव से पहले यह मांग मान ली जाती है तो इससे 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए कर्मचारियों व उनके परिवारीजन को बड़ा फायदा होगा.
पुरानी पेंशन के 3 बड़े फायदे
नई पेंशन योजना (New Pension Scheme, NPS) से कर्मचारी संतुष्ट नहीं हैं. वे पुरानी पेंशन योजना को ज्यादा हितकारी और दीर्घकालिक मानते हैं. आइए जानते हैं पुरानी पेंशन योजना के 3 फायदे :
1- OPS वह पेंशन योजना थी जिसमें पेंशन अंतिम ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती थी.
2- OPS में महंगाई दर बढ़ने के साथ डीए (महंगाई भत्ता) भी बढ़ जाता था.
3- जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है तो भी इससे पेंशन में बढ़ोतरी होती है.
जेल भरो आंदोलन टला
पुरानी पेंशन मांग को लेकर संघर्ष कर रही संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (S4), यूपी के अध्यक्ष एसपी तिवारी ने बताया कि मुख्य सचिव के साथ बैठक में यह आश्वासन मिला है कि सरकार संगठन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है. उनकी डिमांड पर सकारात्मक रूप से विचार हो रहा है. मुख्य सचिव के कहने संगठन ने जेल भरो आंदोलन टाल दिया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
NPS मानने से किया इनकार
एस4 के महासचिव आरके निगम ने बताया कि पिछली बैठक में प्रमुख सचिव कार्मिक ने कहा था कि केंद्र सरकार ने 31 जनवरी 2019 से नई पेंशन योजना (NPS) में संशोधन का फैसला किया है. इसके लिए वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है. प्रमुख सचिव ने बातचीत के दौरान उस नोटिफिकेशन की प्रति कर्मचारी नेताओं को दी और गुजारिश की थी कि संगठन इस पर विचार करे. लेकिन एस4 ने इसे मानने से साफ इनकार कर दिया. एस4 के अध्यक्ष एसपी तिवारी ने कहा कि हमारा संगठन OPS की बहाली के लिए आंदोलन कर रहा है. हमें NPS या इसमें संशोधन कतई स्वीकार नहीं है.
आगे क्या है रणनीति
एस4 के संयोजक आरके वर्मा ने बताया कि कर्मचारी नेताओं ने साफ किया कि जब तक पुरानी पेंशन योजना प्रदेश में लागू नहीं हो जाती तब तक आंदोलन होते रहेंगे. अगर सरकार ने इसे मान लिया तभी आंदोलन रुकेंगे.
11:24 AM IST