BSF Recruitment 2022: SI और HC के 281 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए है अच्छा मौका
BSF Recruitment 2022: इन पदों पर उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. कुछ पदों पर स्किल टेस्ट भी होगा.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 22 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. (फोटो: पीटीआई)
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 22 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. (फोटो: पीटीआई)
BSF Recruitment 2022: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BS) में वैकेंसी निकली है. बीएसएफ ने एसआई (मास्टर, ड्राइवर, वर्कशॉप), एचसी (मास्टर, इंजन ड्राइवर), एचसी (वर्क शॉप, क्रू) के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से एप्लीकेशन मांगे हैं. जरूरी योग्यता और अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिए कुल 281 पदों पर भर्ती की जाएगी. मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार, नोटिफिकेशन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
BSF Recruitment 2022: जरूरी योग्यता
शैक्षणिक योग्यता : कैंडिडिट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की हो. जो उम्मीदवार SI (इंजन ड्राइवर) पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
इतने पदों पर होंगी भर्तियां
सब इंस्पेक्टर (मास्टर)- 8 पद
सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर)- 6 पद
सब इंस्पेक्टर (वर्कशॉप)- 2 पद
हेड कांस्टेबल (मास्टर)- 52 पद
हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर)- 64 पद
हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप)- 19 पद
कांस्टेबल (क्रू)- 130 पद
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स भर्ती 2022
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 22 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्वड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी. उम्मीदवार इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. सबसे पहले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. जो लोग लिखित परीक्षा में पास होंगे, उन्हें फिजिकल/स्किल टेस्ट और फिर मेडिकल टेस्ट देना होगा.
बीएसएफ भर्ती 2022 आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और अन्य - कोई शुल्क नहीं
अन्य सभी - रु. 200/-
देखें नोटिफिकेशन
02:05 PM IST