AIIMS Recruitment 2023: एम्स में 3000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, ये है शैक्षणिक योग्यता, जानें आवेदन का तरीका
AIIMS Nursing Officer Recruitment: एम्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार BSc Nursing की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर 18 से 30 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे.
AIIMS Recruitment 2023: एम्स में 3000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, ये है शैक्षणिक योग्यता, जानें आवेदन का तरीका
AIIMS Recruitment 2023: एम्स में 3000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, ये है शैक्षणिक योग्यता, जानें आवेदन का तरीका
AIIMS Recruitment 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 3055 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर ऑनलाइन ही आवेदन लिए जा रहे हैं. यह भर्तियां नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) के माध्यम से हो रही है.
08 मई तक कर सकते हैं आवेदन
एम्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई है. इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 05 मई 2023 तक का समय दिया गया है. इस वैकेंसी में फीस जमा करने की आखिरी तारीख 08 मई 2023 है. आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
महत्वपूर्ण तारीख
यह आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और आवेदन की लास्ट डेट 5 मई है.
कुल 3055 नर्सिंग ऑफिसर पदों पर होगी भर्ती
संस्थान द्वारा 12 अप्रैल 2023 को जारी अधिसूचना (सं.76/2023) के अनुसार AIIMS दिल्ली और NITRD दिल्ली में कुल 3055 नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जानी है. नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर पे-लेवल-7 (रु.44,900 - 1,42,400) में स्थायी आधार पर भर्ती होनी है.
जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 3000 रुपये.
एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2400 रुपये.
एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
अधिसूचना के मुताबिक वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग डिग्री प्राप्त की हो और भारतीय या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स और मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत हों.
उम्र सीमा
आवेदन की आखिरी तारीख तक उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. इसके लिए 30 साल से ज्यादा के उम्मीदवार आवेदम कर सकते हैं.आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है.
AIIMS Recruitment ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Recruitments के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद AIIMS Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET-2023) के लिंक पर जाएं.
अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
इस लिंक से चेक करें नोटिफिकेशन
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
01:54 PM IST