इंडिया इंटरनेशनल बुलियन समिट में ज़ी बिज़नेस की धूम, बेस्ट बिज़नेस चैनल समेत मिले सबसे ज्यादा चार अवॉर्ड
कमोडिटी और स्टॉक मार्केट की कवरेज में जी बिजनेस का कोई मुकाबला नहीं है. इस बात पर एक बार फिर मुहर लग गई है.इंडिया इंटरनेशनल बुलियन समिट में आपके पसंदीदा चैनल ज़ी बिज़नेस को बेस्ट बिज़नेस चैनल समेत चार अवॉर्ड्स मिले.
इंडिया इंटरनेशनल बुलियन समिट में आपके पसंदीदा चैनल ज़ी बिज़नेस की धूम रही. समिट को देखकर लगा कि ज़ी बिज़नेस पर बुलियन मार्केट कितना बुलिश है. ज़ी बिज़नेस को बेस्ट बिज़नेस चैनल समेत सबसे ज्यादा चार अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को ट्रांसफॉर्मेशनल लीडर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने करीब एक हजार दिग्गजों की मौजूदगी में मुंबई के सहारा स्टार होटल में ये सम्मान दिया. ज़ी बिज़नेस के कमोडिटी एडिटर मृत्युंजय कुमार झा को बेस्ट कमोडिटी एडिटर का अवॉर्ड मिला है. गोल्ड पर आर-पार शो को बेस्ट गोल्ड शो का अवॉर्ड मिला है.
#IIBS में #ZeeBusiness की धूम, मिले सबसे ज्यादा 4 अवॉर्ड
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 28, 2023
🔸 Zee Business को मिला 'Best Business Channel' का #Award
🔸#AnilSinghvi Transformational Leader Of The Year से किए गएं सम्मानित
🔸@MrituenjayZee बनें Best Commodity Editor
🔸गोल्ड पर आर-पार शो बना #BestGoldShow pic.twitter.com/5XB8Cyete2
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
हफ्तेभर में तगड़ी कमाई कराएंगे ये 5 शेयर! गिरावट में भी एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट और SL
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमोडिटी और स्टॉक मार्केट की कवरेज में जी बिजनेस का कोई मुकाबला नहीं है. यही वजह है कि कमोडिटी मार्केट का कोई ऐसा अवॉर्ड नहीं जहां पर जी बिजनेस का सिक्का नहीं चलता है. इंडिया इंटनेशनल बुलियन समिट में जी बिजनेस की साख पर एक बार फिर मुहर लग गई है.
01:25 PM IST