भारत की लीडिंग कंटेंट कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने प्रतिष्ठित ब्रैंडन हॉल ग्लोबल एचसीएम (Human Capital Management) एक्सीलेंस अवार्ड्स के 2023 एडिशन में कई अवार्ड्स जीते. अवार्ड्स में 4 गोल्ड और 1 सिल्वर शामिल हैं. कंपनी ने ‘Best Program for Upskilling Employees’, ‘Best Approach to Implementing a Learning Experience Platform’, ‘Best Development Program for Frontline Leaders’ और ‘Best Advance in Employee Recognition Program’ कैटेगरी में गोल्ड  और ‘Best Advance in Creating a Learning Strategy’ अवार्ड कैटेगरी में सिल्वर जीते.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रैंडन हॉल ग्रुप ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट में प्रीमियर अवार्ड्स प्रोग्राम आयोजित करता है. एक इंडिपेंडेंट ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट रिसर्च और एनालिस्ट फर्म के रूप में काम करते हुए, एंटिटी एग्जीक्यूटिव्स और प्रैक्टिसनर्स को स्ट्रैटेजिक इनसाइट प्रदान करती है, ग्रोथ का मार्गदर्शन करने और बिजनेस नतीजों को आगे बढ़ाती है, जबकि ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट एक्सीलेंस अवार्ड्स  में सबसे प्रतिष्ठित L&D इनिशिएटिव्स को भी मान्यता देती है. ZEE को अपनी टैलेंट मैनेजमेंट पहल के लिए मान्यता मिली है जो लर्निंग और प्रोफेशनल ग्रोथ को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देती है.

इस मौके पर Zee के HR & Transformation अध्यक्ष अनिमेष कुमार ने कहा, ब्रैंडन हॉल ग्रुप की ओर से मिली स्वीकृति अग्रणी, टेक्नोलॉजी से जुड़ी लर्निंग के साथ-साथ सराहना संस्कृति बनाने के प्रति हमारे समर्पण की पुष्टि करती है. ZEE में, हमने अपनी क्षमता विकास और मान्यता प्रयासों में तकनीक को एंटीग्रेट करने,अनुकूलन क्षमता को बढ़ाने के लिए लगातार प्रतिबद्धता बनाए रखी है. हम अपनी सीखने की पहल, कौशल अधिग्रहण और लीडरशिप डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के माध्यम से डिस्रप्टिव रवैये के साथ अपने वर्कफोर्स को समृद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ZEE के एंटरप्राइज कल्चर और कैपेबिलिटी डेवलपमेंट एंड हेड एचआर, कंटेंट एसबीयू  धीरज जग्गी ने कहा, जो चमकता है, वह सोना ही होगा. हमारे लर्नर्स केंद्रित हस्तक्षेप बिजनेस उद्देश्य और ग्रोथ के केंद्र में चमकता रहा है. कंपनी की तकनीक आधारित पहल- ZEELOMPICS और Cheers4Peers को सर्वश्रेष्ठ एम्प्लॉई रेकग्निशन फ्रेमवर्क में से एक के रूप में चुना गया है, जिससे ‘Best Advance in Employee Recognition Program’ का अवार्ड जीता गया है.

अमित शर्मा, हेड - एचआर रेवेन्यू, जी म्यूजिक और जी स्टूडियोज और हेड - सेंट्रल एचआर ने कहा, हम अपने इंडस्ट्री फर्स्ट पीपल रेकग्निशन इनिशियटिव्स के लिए प्रतिष्ठित ब्रैंडन हॉल ग्लोबल एचसीएम एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करके खुश हैं. Cheers4Peers और ZEELOMPICS के जरिए हम पहचान और प्रशंसा की संस्कृति बनाने में सक्षम हुए हैं जिसे पूरे संगठन में व्यापक रूप से स्वीकार किया गया है.