World Malaria Day: मच्छर के काटने का भी होता है इंश्योरेंस, मामूली प्रीमियम पर मिलता है अस्पताल के महंगे खर्च से छुटकारा
World Malaria Day: मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू जैसी कई जानलेवा बीमारियां होती है. हालांकि आप इन बीमारियों के लिए स्पेशल बीमा कवर भी ले सकते हैं.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
World Malaria Day: एक छोटा सा मच्छर भी आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है. मच्छर के काटने से इंसान को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी कई जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं. मच्छरों से होने वाली इन बीमारियों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ही आज 25 अप्रैल को पूरी दुनिया में विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है आप मच्छरों के काटने से होने वाली मलेरिया (Malaria) जैसी बीमारियों के लिए भी बीमा ले सकते हैं. जी हां, सभी प्रमुख बीमा कंपनियां मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों के लिए बीमा देती हैं.
कैसे फैलता है मलेरिया
मलेरिया मादा मच्छर एनोफिलीज के काटने से फैलता है. Malaria होने पर व्यक्ति में तेज बुखार, सिर और बदन दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, पेट दर्द, डायरिया, पसीना आना, थकान आदि के लक्षण देखने को मिलते हैं. आम मामलों में यदि इसका इलाज समय में शुरू कर दिया जाए तो व्यक्ति 2 से 5 दिन में ठीक हो जाता है. लेकिन समस्या गंभीर होने पर मरीज को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ता है. मलेरिया के प्रभाव से कई बार लिवर, किडनी आदि के डैमेज होने का खतरा रहता है, वहीं मरीज को एनीमिया भी हो सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मलेरिया का हेल्थ इंश्योरेंस
मच्छरों के काटने को लेकर होने वाले इन जानलेवा बीमारियों को देखते हुए कई सारी इंश्योरेंस कंपनियां Vector Borne Disease Cover भी देती हैं. मच्छरों के काटने से होने वाले सात बीमारियों को लेकर बीमा कंपनियां इंश्योरेंस पॉलिसी कवर पेश करती हैं. यह हेल्थ पॉलिसी आप खुद और परिवार, दोनों के लिए ले सकते हैं.
यह बीमारियां होंगी कवर
मच्छरों से होने वाली सात प्रमुख बीमारियां जो इस पॉलिसी के दायरे में होंगी, उनमें- डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार, जापानी बुखार, फलेरिया और जीका वायरस शामिल हैं. आपको बता दें यह हेल्थ बीमा पॉलिसी मच्छरों से होने वाली बीमारियों को तो कवर करती ही हैं, साथ ही उड़ने वाले कीट से होने वाला कोई भी इन्फेक्शन भी इस बीमा के कवर का हिस्सा होगा.
IRDAI के गाइडलाइंस के मुतबिक, इन बीमा पॉलिसी में किसी पॉलिसीहोल्डर को मिनिमम 10,000 रुपये और मैक्सिमम 2 लाख रुपये तक का बेनिफिट्स मिलता है. एक स्टैंडर्ड Vector Borne Disease Cover 12 महीने की अवधि के लिए ऑफर किया जाता है.
कितना देना होगा प्रीमियम
इंश्योरेंस कंपनी बजाज आलियांज (Bajaj Allianz) की फैमली फ्लोटर पॉलिसी में आपको मच्छर काटने पर होने वाली सात तरह की बीमारियों के लिए 75,000 रुपये तक का कवर मिलता है. इस पॉलिसी के तहत आपको 160 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक का प्रीमियम देना होगा. यह प्रीमियम अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से थोड़ परवर्तित होती रहती है. इसमें 18 साल से लेकर 65 साल तक के व्यक्ति का बीमा कराया जा सकता है.
02:04 PM IST